अजब गजब : सैलून में गलत तरीके से काटे माडल के बाल, देना होगा 2 करोड़ रुपये का मुआवजा

पीड़ित माडल का नाम आशना रॉय है और यह आदेश 21 सितंबर को दिया गया है

अजब गजब : सैलून में गलत तरीके से काटे माडल के बाल, देना होगा 2 करोड़ रुपये का मुआवजा

देश की राजधानी दिल्ली के मशहूर पांच सितारा होटल में स्थित सैलून को माडल का गलत ढंग से बाल काटना बहुत महंगा पड़ गया है। शिकायत के बाद हुई सुनवाई में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने होटल को 2 करोड़ रुपये बतौर मुआवजा देने का आदेश दिया है। यह मुआवजा पीड़िता को 8 सप्ताह के भीतर देना होगा। पीड़ित माडल का नाम आशना रॉय है और यह आदेश 21 सितंबर को दिया गया है। 

यह मामला दिल्ली के नामी पांच सितारा होटल से जुड़ा है। माडल आशना रॉय ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग को दी शिकायत में कहा था कि दिल्ली स्थित इस नामी होटल के सैलून में न सिर्फ उनके बाल गलत तरीके से काटे गए, बल्कि बालों का उपचार भी गलत तरीके से किया। माडल युवती ने कहा कि इससे न केवल करियर प्रभावित हुआ, बल्कि उसका बड़ा माडल बनने का सपना भी टूट गया। 

राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग को दी शिकायत में आशना रॉय ने कहा कि उनके बाल काफी लंबे थे। इसके चलते वह अन्य माडल के मुकाबले काफी खूबसूरत भी दिखती थीं। इसके साथ वह बालों के उत्पादों के बड़े ब्रांडों के लिए माडलिंग भी किया करतीं थी। बताया जा रहा है कि माडलिंग आशना की आय का एक बड़ा साधन था। पीड़ित आशना की शिकायत के मुताबिक, दिल्ली के नामी होटल के सैलून में बाल कटवाया तो वहां पर बड़ी लापरवाही बरती गई। इसके चलते उनका बड़ा माडल बनने का सपना भी टूट गया। इसके अलावा उत्पादों के विज्ञापन मिलने बंद हो गए, जो उनकी आय का प्रमुख जरिया था।