मिथुन चक्रवर्ती ने बयां किया दर्द- 'लॉकडाउन में बिजनेस हो गया था ठप, झेलना पड़ा भारी नुकसान'

‘हुनरबाज… देश की शान’ को जज रहे मिथुन चक्रवर्ती ने भी लॉकडाउन में कितनी परेशानियां झेली और कितना नुकसान हुआ इसका खुलासा किया.

मिथुन चक्रवर्ती ने बयां किया दर्द- 'लॉकडाउन में बिजनेस हो गया था ठप, झेलना पड़ा भारी नुकसान'

कोरोनाकाल और लॉकडाउन की वजह से कई बिजनस, जॉब आदि प्रभावित हुए. कई लोगों की नौकरी चली गई तो कई लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन, ऐसा नहीं है कि इससे परेशान सिर्फ आम लोग हुए. खास और वीआईपी भी इससे प्रभावित हुए. ‘हुनरबाज… देश की शान’ को जज रहे मिथुन चक्रवर्ती ने भी लॉकडाउन में कितनी परेशानियां झेली और कितना नुकसान हुआ इसका खुलासा किया.

मिथुन चक्रवर्ती ने शो में खुलासा किया कोरोना काल के दौरान उन्हें भी काफी नुकसान हुआ. उनकी होटल की ऐसी हालत हो गई कि एक कप कॉफी तक नहीं बिकी. ईटाइम्स से बातचीत में मिथुन ने कहा कि उन्हें ‘हुनरबाज… देश की शान’ में काम करके काफी अच्छा लग रहा है. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि करण जौहर और परिणीति के साथ काम करना काफी आनंददायक है. ईटाइम्स से ही बातचीत के दौरान मिथुन ने लॉकडाउन की बात की.

मिथुन ने कहा, ‘मैं एक्टर तो हूं ही लेकिन साथ ही बिजनसमैन भी हूं. मेरे पास कई होटल हैं लेकिन एक समय ऐसा आया जब होटल में एक कॉफी भी नहीं बिकी क्योंकि कोरोनावायरस ने सबकुछ खराब कर दिया था. सबसे खराब बात ये है कि हमें सरकार की तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिला था। टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री भी अफेक्ट हुई थी.’ उन्होंने मजदूरों का जिक्र करते हुए कहा कि उनका क्या हाल हुआ होगा ये सोचकर ही वो परेशान हो जाते हैं.