श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर की फायरिंग, दो जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

सेना की पेट्रोलिंग टीम पर हुए आतंकी हमले में दो जवान शहीद हुए हैं.जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं और एक घायल हैं।

श्रीनगर में आतंकियों ने  सुरक्षाबलों पर की फायरिंग, दो जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

 श्रीनगर के एचएमटी इलाके में आतंकी हमला हुआ है, सेना की पेट्रोलिंग टीम पर हुए आतंकी हमले में दो जवान शहीद हुए हैं.जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं और एक घायल हैं। हमलावर मारूती कार में आए थे और एचएमटी इलाके में उन्होंने जवानों पर फायरिंग की। हमले के बाद आतंकी घटनास्थल से भाग गए, इलाके में जैश ए मोहम्मद के आतंकी सक्रिय हैं। हमले की पीछे किस ग्रुप का हाथ है, इसका पता लगाया जा रहा है। हालांकि सुरक्षाकर्मी उनकी कार का पीछा किया। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने परिम्पोरा के खुशीपोरा में सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया है।


जम्म-कश्मीर में आतंकी गविविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है। सुरक्षाबलों ने हाल ही में नगरोटा के पास जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों का मारकर उनकी बड़े हमले की साजिश को नाकाम किया था।

श्रीनगर के डिफेंस पीआरओ ने जानकारी दी है कि आतंकियों के हमले के बाद घायल सुरक्षाकर्मियों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने पिछले मंगलवार को भी पूंछ के कस्बा, किरनी और शाहपुर सेक्टर में भारतीय चौकियों और रिहायाशी इलाकों को निशाना बनाते हुए सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी। हालांकि जब भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की तो पाकिस्तान ने गोलीबारी बंद कर दी थी लेकिन आज फिर से उसने गोलीबारी करनी शुरू कर दी है। ऐसे में सैन्य अधिकारियों का कहना है कि भारतीय सेना सीमा पर पूरी सतर्ता बरत रही है। सेना पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर बनाए हुए है।