Microsoft के संस्थापक Bill Gates बने अमेरिका के सबसे बड़े किसान
लेकिन दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने अमेरिका में बड़े स्तर पर जमीं खरीदी है.
भारत में कृषि कानूनों को लेकर 52 दिनों से घमासान मचा हुआ है. लेकिन दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने अमेरिका में बड़े स्तर पर जमीं खरीदी है. डेली मेल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब बिल गेट्स अमेरिका के 18 राज्यों में कुल 2 लाख 42 हजार एकड़ खेती की जमीन के मालिक हो गए हैं. इतनी अधिक जमीन खरीदने के बाद बिल गेट्स अमेरिका में खेती वाली जमीन के सबसे बड़े मालिक हो गए हैं.
बिल गेट्स के पास कुल 2,42,000 एकड़ कृषि योग्य जमीन है, जबकि उनकी मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) के पास 2,68,984 एकड़ भूमि का स्वामित्व है. उनके अधिकांश पोर्टफोलियो में कृषि भूमि शामिल है और इसमें 25,750 एकड़ की संक्रमणकालीन भूमि (Transitional Land) और 1,234 एकड़ मनोरंजक भूमि (Recreational Land) भी शामिल है.
बिल गेट्स ने खेती लायक जमीनों में सिर्फ इन्वेंस्टमेंट ही नहीं किया है, बल्कि वह तमाम तरह की 2,68,984 एकड़ जमीन के मालिक बन चुके हैं. उनकी यह जमीन अमेरिका के 19 राज्यों में हैं. बिल गेट्स ने जो जमीन खरीदा है उनमें एरिजोना में स्थित जमीन भी शामिल है जिस पर स्मार्ट सिटी बसाने की योजना है. 2008 में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने ऐलान किया था कि वे अफ्रीका और दुनिया के अन्य विकासशील क्षेत्रों के छोटे किसानों को फसल उगाने और उनकी आमदनी में मदद के लिए 2238 करोड़ रुपये की सहायता दे रहे हैं, ताकि छोटे किसान भूख और गरीबी से बाहर आ सकें.
हालांकि अभी तक यह बात साफ़ नहीं हुई है कि बिल गेट्स ने इतनी ज्यादा खेती योग्य जमीन क्यों खरीदी है. अभी तक इससे जुडी जानकारियां सार्वजानिक नहीं की गई है. जानकारी के मुताबिक अमेरिका के लुसियाना में 69 हजार एकड़, अर्कंसस में करीब 48 हजार एकड़, एरिजोना में 25 हजार एकड़ खेती जमीन खरीदी है.