मायावती का सबसे बड़ा फैसला, 7 MLA को किया सस्पेंड, कहा- सपा को हराने के लिए BJP को भी सपोर्ट करना पड़ा तो करेंगे

एक दिन में बसपा (BSP) के 7 विधायक बागी हो गए और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के खेमे में चले गए

मायावती का सबसे बड़ा फैसला, 7 MLA को किया सस्पेंड, कहा- सपा को हराने के लिए BJP को भी सपोर्ट करना पड़ा तो करेंगे

बहुजम समाजपार्टी की मुखिया मायावती ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्यसभा चुनाव में बगावत करने वाले सात विधायकों को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने निलंबित कर दिया है। बीएसपी ने विधायक असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती), असलम अली (ढोलाना-हापुड़), मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद), हाकिम लाल बिंद (हांडिया- प्रयागराज) , हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर), सुषमा पटेल( मुंगरा बादशाहपुर) और वंदना सिंह -( सगड़ी-आजमगढ़) को पार्टी से निलंबित किया गया है. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने विधायकों के निलंबन का ऐलान किया।

दरअसल, एक दिन में बसपा (BSP) के 7 विधायक बागी हो गए और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के खेमे में चले गए। इसके बाद बसपा बैकफुट पर आ गई लेकिन उसने अपने प्रत्याशी का नामांकन किसी तरह बचा लिया और अब उसका निर्विरोध राज्यसभा जाना तय हो गया है।

 उधर मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया है कि भविष्य में होने वाले किसी भी एमएलसी चुनाव में बसपा सपा प्रत्याशी के खिलाफ ही वोट करेगी, चाहे उसे बीजेपी या अन्य किसी पार्टी का ही समर्थन क्यों न करना पड़े। मायावती ने साथ ही साथ लोकसभा चुनाव के दौरान हुए सपा बसपा गठबंधन के कदम को भी बड़ी गलती कहा है।