भाजपा से गठबंधन पर Mayawati का बड़ा बयान, कही ये बात
उत्तर प्रदेश में होने वाले एलएलसी चुनावों में बीएसपी सुप्रीमो मायावती सपा प्रत्याशी को हराने के लिए भाजपा या किसी अन्य पार्टी को समर्थन देने के अपने बयान पर अभी भी कायम हैं
उत्तर प्रदेश में होने वाले एलएलसी चुनावों में बीएसपी सुप्रीमो मायावती सपा प्रत्याशी को हराने के लिए भाजपा या किसी अन्य पार्टी को समर्थन देने के अपने बयान पर अभी भी कायम हैं। सोमवार को मायावती ने कहा, जरूरत पड़ने पर बसपा राज्य में आगामी एमएलसी चुनावों में समाजवादी पार्टी को हराने के लिए भाजपा या किसी अन्य पार्टी का समर्थन करेगी। हमने सपा के दलित विरोधी कार्यों के खिलाफ अपना कड़ा रुख दिखाने के लिए यह निर्णय लिया है।
मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों का जवाब दिया है। मायावती ने कहा कि वे किसी का भी समर्थन करेंगी, लेकिन समाजवादी पार्टी को हर हाल में हराएंगी। मायावती ने ये भी स्पष्ट किया है कि भाजपा के साथ उनका कोई गठबंधन नहीं है। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा है कि वो भाजपा के साथ चुनाव लड़ ही नहीं सकतीं, क्योंकि उनकी पार्टी की विचारधारा उनसे नहीं मिलती।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती इस वक्त समाजवादी पार्टी के विश्वासघात से आहत हैं। ऐसे में उन्होंने कहा है कि वो किसी भी दबाव में आने वाली नहीं हैं। मायावती ने साफ किया है कि वो अभी संन्यास नहीं लेने वाली हैं, वे काफी मजबूत हैं और एमएलसी चुनाव में सपा को हराएंगी।
इससे पहले मायावती ने कहा था कि एमएलसी के चुनाव में बसपा जैसे को तैसा का जवाब देने के लिए पूरी ताकत लगा देगी। भाजपा को वोट देना पड़ेगा तो भी देंगे, लेकिन एमएलसी के चुनाव में सपा के उम्मीदवार को हराने के लिए पूरा जोर लगाएंगे।