दिल्ली: बाटला हाउस इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की 7 गाडियां मौके पर; 20 बचाए गए
दिल्ली दमकल सेवा ने कहा कि इस आग की घटना में अब तक 20 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है और आग पर भी काबू पा लिया गया है.
दिल्ली के जामिया नगर इलाके में आज यानी गुरुवार को फिर आग लगने की घटना सामने आई है. जामिया नगर इलाके के बाटला हाउस स्थित शाह मस्जिद के पास आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दिल्ली दमकल सेवा ने कहा कि इस आग की घटना में अब तक 20 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है और आग पर भी काबू पा लिया गया है.
बता दें कि इससे पहले बुधवार की सुबह दिल्ली के जामिया नगर में ही एक इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में भीषण आग लग गई थी, जिसमें कम से कम 10 कारें जल कर खाक हो गईं और कई वाहनों को नुकसान हुआ. दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार, दमकल की सात गाड़ियों को तैनात किया गया और आग पर काबू पा लिया गया. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी.
दरअसल, बीते कुछ समय से दिल्ली में आग की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार को आग की चार घटना सामने आई थी. दिल्ली के मंडावली थाने के मालखाना में बुधवार रात करीब 10:20 बजे आग लग गई. आग लगने के बाद थाने में हड़कंप मच गया. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल विभाग के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है और इसमें किसी के फंसे होने की कोई सूचना नहीं मिली है. स्थिति का जायजा लेने के लिए पूर्वी जिले का एक वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद था.