ऑनलाइन गेम में शादीशुदा महिला को हुआ पाकिस्तानी युवक से प्यार, बच्चे को छोड़ पहुंची बॉर्डर

महिला को पुलिस ने अमृतसर पहुंचे ससुराल पक्ष के लोगों के सुपुर्द कर दिया

ऑनलाइन गेम में शादीशुदा महिला को हुआ पाकिस्तानी युवक से प्यार, बच्चे को छोड़ पहुंची बॉर्डर

राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर (Dholpur) से पाकिस्तान (Pakistan) के लिए निकली एक विवाहित महिला को अमृतसर पुलिस ने जलियांवाला बाग इलाके से पकड़ कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया है. ऑनलाइन लूडो (Online ludo Game) के जरिए पाकिस्तान के युवक से दोस्ती (Friendship) होने के बाद महिला उससे मिलने के लिए पाकिस्तान जा पहुंची. इससे पहले ही अमृतसर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. सैपऊ कस्बे की रहने वाली विवाहिता को पकड़ने के बाद अमृतसर पुलिस ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों को सूचना दी.


महिला को पुलिस ने अमृतसर पहुंचे ससुराल पक्ष के लोगों के सुपुर्द कर दिया. अमृतसर पुलिस को दिए गए बयान में विवाहिता ने बताया कि 6 महीने पहले ऑनलाइन लूडो गेम खेलते उसकी दोस्ती पाकिस्तान के रहने वाले युवक अली से हो गई थी. इसके बाद चैटिंग के दौरान दोनों में व्हाट्सएप से बात होने लगी.

पाकिस्तानी युवक ने महिला को मिलने के लिए अटारी बार्डर पर बुला लिया. उसने महिला से कहा कि वह किसी तरह अटारी बॉर्डर तक पहुंच जाए, जहां से उसका दोस्त उसे पाकिस्तान ले आएगा. इसके बाद महिला अपने 2 साल के बच्चे को घर पर छोड़ कर पाकिस्तान के लिए निकल गई. जलियांवाला बाग  पहुंचकर महिला अटारी जाने के लिए टेंपो ढूंढने लगी. इसी बीच अमृतसर पुलिस ने उसे संदिग्ध मानकर पकड़ लिया. पूछताछ में महिला ने ऑनलाइन दोस्ती के बाद पाकिस्तानी युवक से मिलने की इच्छा जाहिर की. महिला की इच्छा को सुनकर अमृतसर पुलिस ने उसके ससुराल पक्ष को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया. जहां से ससुराल पक्ष के लोग महिला को लेकर के लिए रवाना हो गए.