बिहार दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचे कई बच्चे बीमार, PMCH में हो रहा इलाज
आनन-फानन में सभी बच्चों को पटना स्थित पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां बिहार दिवस के मौके पर आए हुए कई बच्चे बीमार हो गए हैं. दरअसल भीषण गर्मी की वजह से सभी को डिहाईड्रेशन की शिकायत हुई जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में सभी बच्चों को पटना स्थित पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर ने कहा कि बच्चों की स्थिति में फिलहाल तेजी से सुधार हो रहा है. जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच में फिलहाल 10 बच्चों को एडमिट किया गया है. सभी बच्चों को डायरिया की शिकायत है. बीमार बच्चों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है.
पीएमसीएच प्रशासन के मुताबिक बीमार होने वाले बच्चे बिहार के अलग-अलग जिलों के हैं जो पटना में चल रहे तीन दिवसीय बिहार दिवस के अंतिम दिन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. बिहार दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय आयोजन का गुरुवार को अंतिम दिन है. अंतिम दिन के आयोजन में पटना में मशहूर गायक सुखविंद सिंह का भी लाइव कंसर्ट होना है.