पंजाब-हरियाणा में कृषि कानूनों के विरोध में 3 अक्टूबर को ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता
कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन जारी हैं,राहुल गांधी केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में लागू किए गए कृषि Bills के विरोध में 3 से 5 अक्टूबर तक पंजाब में ट्रैक्टर रैलियों का नेतृत्व करेंगे
पंजाब-हरियाणा में कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन जारी हैं,राहुल गांधी केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में लागू किए गए कृषि Bills के विरोध में 3 से 5 अक्टूबर तक पंजाब में ट्रैक्टर रैलियों का नेतृत्व करेंगे, जिसमे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, राज्य के सभी मंत्री एवं कांग्रेस विधायक प्रदर्शनों में शामिल होंगे.
किसानों के समर्थन में पहले यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर से शुरू होना था , मगर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा क्लीयरेंस न मिलने की वजह से अब यह 3 अक्टूबर से शुरू होगा। गौरतलब है कि हरियाणा और पंजाब में नए कृषि कानूनों का कड़ा विरोध चल रहा है।
पंजाब congress के अनुसार, राहुल गांधी पंजाब में ट्रैक्टर रैलियां करेंगे। तीन दिनों में इन रैलियों के जरिये अलग-अलग विधानसभाओं में लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। इस तीन दिवसीय रैली के लिए सुबह 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है और इस दौरान Covid-19 के मानकों का खास ध्यान रखा जाएगा.कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार रैली के अंतिम दिन राहुल गांधी 5 अक्टूबर को कैथल और कुरुक्षेत्र जिले के पीपली में रैलियों को संबोधित कर सकते हैं. इसके बाद वह दिल्ली लौट जाएंगे.
आपको बता दे कि संसद से पारित किए गए कृषि विधेयकों को अब राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर होने के बाद कृषि विधेयक अब एक्ट या कानून बन चुके हैं.