मनमोहन सिंह का बड़ा हमला, कहा- BJP का राष्ट्रवाद फूट डालो, शासन करो पर आधारित
इसके अलावा मनमोहन सिंह ने पंजाब (Punjab) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) का बचाव भी किया है.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने गुरुवार को बीजेपी (BJP) और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने एक वीडियो जारी करके बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसका राष्ट्रवाद (Nationalism) अंग्रेजों के फूट डालो और शासन करो की नीति पर आधारित है. इसके अलावा मनमोहन सिंह ने पंजाब (Punjab) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) का बचाव भी किया है.
डॉ. मनमोहन सिंह ने पंजाब चुनाव के संबंध में कहा, ‘लोग कांग्रेस के अच्छे कामों को याद रख रहे हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले पर बीजेपी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब की जनता का अपमान करने की कोशिश की थी. इस समय अमीर लोग और अमीर हो रहे हैं. गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं.’
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यह भी कहा, ‘बीजेपी नीत सरकार के पास आर्थिक नीतियों के संबंध में कोई समझ नहीं है. यह मुद्दे सिर्फ देश तक ही सीमित नहीं हैं. यह सरकार विदेश नीतियों पर भी विफल साबित हुई है. चीन हमारी सीमाओं पर बैठा है. इस मुद्दे को दबाने की कोशिश की जा रही है.’
मनमोहन सिंह ने कहा कि कोरोना के दौरान केंद्र सरकार की खराब नीतियों की वजह से लोग इस समय आर्थिकता, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई से परेशान हैं. 7.5 साल सरकार चलाने के बाद वे अपनी गलती मानने और सुधार करने को तैयार नहीं है. सरकार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराती है.