Delhi Budget 2022: मनीष सिसोदिया बोले, दिल्ली में लोगों को मिल रही 24 घंटे बिजली

गली में सीसीटीवी लगाकर अपराध रोकने में मदद मिली है। सरकारी सेवाओं में डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधाओं की शुरूआत हुई।

Delhi Budget 2022: मनीष सिसोदिया बोले, दिल्ली में लोगों को मिल रही 24 घंटे बिजली

दिल्ली का बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजधानी में सबसे अधिक योगदान सेवा क्षेत्र का है। दिल्ली के प्रति व्यक्ति आय में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने जा रही है। इसके साथ ही 75 प्रतिशत घरों में बिजली का बिल जीरो आ रहा है। गली में सीसीटीवी लगाकर अपराध रोकने में मदद मिली है। सरकारी सेवाओं में डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधाओं की शुरूआत हुई।-अब लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटते अब सरकार लोगों को ढूंढती है। 

दिल्ली अन्य राज्यों के लिए बना रोल माडल
दिल्ली के माडल से अन्य राज्य भी प्रेरणा ले रहे हैं। इसके अलावा, सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आए 7 बजटों में दिल्ली का विकास हुआ है। 

पौने दो लाख लोगों को दी गई नौकरी
मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते समय कहा कि सात बजटों का सफल कियान्वयन किया है। इसके फलस्वरूप एक लाख 78 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकार में नौकरी दी गई है।

मनीष सिसोदिया ने पेश किया अपना आठवां बजट
मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह मेरे द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाला आठवां बजट हैं। दूसरी राज्यों की सरकारें दिल्ली सरकार से सीख ले रही हैं।