फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर 25 हजार का इनाम घोषित, हत्या के लिए उकसाने का है आरोप
उत्तर प्रदेश महोबा में कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की संदिग्ध मौत मामले में फरार चल रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार और आरक्षी अरुण कुमार यादव पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
उत्तर प्रदेश महोबा में कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की संदिग्ध मौत मामले में फरार चल रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार और आरक्षी अरुण कुमार यादव पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. जनपद के वर्तमान पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार श्रीवास्तव ने फरार आईपीएस अफसर के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. बताते चलें कि पाटीदार पर खनन व्यवसायी इन्द्रकांत त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.
मणिलाल पाटीदार बीते ढाई महीने से फरार हैं. उन्हें त्रिपाठी की मौत के बाद निलम्बित कर दिया गया था. मणिलाल के खिलाफ पहले हत्या का मुकदमा कायम किया गया था लेकिन जब एसआईटी की जांच में आत्म हत्या की पुष्टि हो गयी तो उसे आत्म हत्या के लिए उकसाने की धारा 306 में परिवर्तित कर दिया गया. त्रिपाठी ने मौत से पहले पाटीदार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे.
बीते 15 नवंबर को फरार चल रहे IPS मणिलाल पाटीदार समेत तीन पुलिस कर्मियों को लखनऊ की स्पेशल कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. महोबा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार गौतम के मुताबिक जिले के एसपी रहे IPS मणिलाल पाटीदार, इंस्पेक्टर देवेंद्र शुक्ला और कांस्टेबल अरुण यादव महोबा के व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की संदिग्ध मौत के बाद से फरार चल रहे हैं.