ममता का बड़ा दांव, हर महीने आएंगी दिल्ली, 2024 के लिए खेलने जा रही है बड़ा खेल
पिछले पांच दिनों के दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ-साथ देश के कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मिशन 2024 की रेस तेज कर दी है। पिछले पांच दिनों के दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ-साथ देश के कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है। अब उन्होंने ऐलान किया है कि वह हर दो महीने दिल्ली आएंगी। माना जा रहा है कि ममता के इस ऐलान के पीछे उनका मिशन 2024 है।
ममता ने आज कहा, ‘मैंने आज शरद पवार से बातचीत की. मेरी यात्रा सफल रही. हम राजनीतिक उद्देश्य के लिए मिले. लोकतंत्र जिंदा रहना चाहिए। मेरा स्लोगन है ‘लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ’। हम किसानों के मुद्दे का समर्थन करते हैं. मैं हर दूसरे महीने दिल्ली आऊंगी।’ गौरतलब है कि बंगाल में बड़ी जीत के बाद ममता का यह पहला दिल्ली दौरा था। इस दौरे में उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की। कुछ दिन पहले ममता ने कहा था कि बीजेपी को हराने के लिए पूरे विपक्ष को एक होना होगा। ममता इसी कोशिश में लगी हुई हैं. हालांकि, विपक्ष का नेता कौन इस सवाल को उन्होंने टाल दिया था।