मंत्री जाकिर हुसैन पर हुए बम हमले को ममता ने बताया साजिश, CID सहित 3 एजेंसियों को सौंपी जांच

ममता बनर्जी ने कहा कि बुधवार को मुर्शिदाबाद में निमतिता रेलवे स्टेशन पर जाकिर हुसैन पर हुआ हमला साजिश का हिस्सा है

मंत्री जाकिर हुसैन पर हुए बम हमले को ममता ने बताया साजिश, CID सहित 3 एजेंसियों को सौंपी जांच

पश्चिम बंगाल सरकार में डिप्टी लेबर मिनिस्टर जाकिर हुसैन  पर हुए बम हमले की गूंज पश्चिम बंगाल के चुनावी रण (West Bengal Assembly Election 2021) में सुनाई देने लगी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य के डिप्टी लेबर मिनिस्टर जाकिर हुसैन (Zakir Hossain) पर हुए बम हमले को साजिश करार दिया है। ममता बनर्जी ने कहा कि बुधवार को मुर्शिदाबाद में निमतिता रेलवे स्टेशन पर जाकिर हुसैन पर हुआ हमला साजिश का हिस्सा है. जाकिर हुसैन को कोलकाता के अस्पताल में देखने पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह बात कही. ममता बनर्जी ने कहा है कि जाकिर हुसैन पर रेलवे परिसर में अटैक हुआ है. ऐसे में इस मामले में केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए.

यही नहीं ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग जाकिर हुसैन (Minister Zakir Hussain) पर अपनी पार्टी में शामिल होने का दबाव बना रहे थे. बुधवार रात को बम से हुए हमले में जाकिर हुसैन बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. पहले उन्हें जंगीपुर स्थित अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उसके बाद तत्काल मुर्शिदाबाद ले जाया गया और गुरुवार को सुबह कोलकाता में एडमिट कराया गया. सीएम ममता बनर्जी अपने मंत्री को देखने के लिए अस्पताल पहुंचीं और इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए साजिश की बात कही.

CID कर रही जांच

इस हमले की जांच CID कर रही है। शुरुआती छानबीन में विस्फोटक एक बैग में रखे होने की बात सामने आ रही है। सीआईडी सूत्रों के मुताबिक, एक काले बैग में संभवत विस्फोटक प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रखा हुआ था, जहां लाइट भी बहुत कम थी। CID इस बात की जांच कर रही है कि क्या हमलावरों को पहले से पता था कि जाकिर हुसैन इसी प्लेटफॉर्म से जाएंगे। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।