शुभेंदु अधिकारी को ममता की ललकार, ममता ने किया बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से लड़ने का ऐलान

टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वह राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से चुनावी मैदान में उतरेंगी.  ममता का यह ऐलान काफी अहम माना जा रहा है

शुभेंदु अधिकारी को ममता की ललकार, ममता ने किया बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से लड़ने का ऐलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वह राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से चुनावी मैदान में उतरेंगी.  ममता का यह ऐलान काफी अहम माना जा रहा है कि क्योंकि नंदीग्राम का प्रतिनिधित्व हाल ही में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आए शुवेंदु अधिकारी कर चुके है। अधिकारी ने साल 2016 में नंदीग्राम से जीत हासिल की थी। 

ममता बनर्जी ने सोमवार को नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नंदीग्राम से चुनाव लड़ूगी। नंदीग्राम मेरा भाग्यशाली स्थान है। ममता के इस ऐलान के बाद कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। अब तक ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ती आ रही हैं। अपने इस ऐलान के दौरान ममता ने कहा कि यदि संभव हुआ तो वाह भवानीपुर से भी चुनाव लड़ सकती हैं। यानी कि ममता दो जगह से भी चुनाव लड़ने का संकेत दे चुकी हैं।


बता दे कि साल 2007 में राज्य की लेफ्ट सरकार की ओर से मंजूर किए SEZ प्रोजेक्ट के खिलाफ आंदोलन के दौरान 14 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद अगले विधानसभा चुनाव में, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने उस आंदोलन के इर्द-गिर्द “मां, माटी, मानुष” अभियान चलाया था।

हाल में ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी  पर भी तंज कसा। ममता ने कहा कि नंदीग्राम में आंदोलन किसने किया था, यह सबको पता है। इस पर मुझे किसी से ज्ञान लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आज किसान आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में  BJP को तुरंत तीनों कृषि कानून वापस लेने चाहिए। इस दौरान ममता ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी की ओर से पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है और यही कारण है कि कई टीएमसी के नेता छोड़कर भगवा पार्टी में शामिल हो रहे हैं।