ममता बनर्जी ने सांसदों को संसद में सवाल उठाने के दिए निर्देश, देश में होनी चाहिए 4 राजधानी-सिर्फ दिल्ली ही क्यों?

ममता ने नेताजी के जन्मदिन पर केंद्र सरकार पर ताबड़तोड़ कई हमले बोले.  राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Benerjee) ने कहा कि देश की राजधानी सिर्फ दिल्ली ही क्यों है।

ममता बनर्जी ने सांसदों को संसद में सवाल उठाने के दिए निर्देश, देश में होनी चाहिए 4 राजधानी-सिर्फ दिल्ली ही क्यों?

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की चुनावी जंग लगातार दिलचस्प होती जा रही है. बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है. शनिवार को आठ किमी लंबी पदयात्रा के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बीजेपी पर जमकर बरसीं हैं. ममता ने नेताजी के जन्मदिन पर केंद्र सरकार पर ताबड़तोड़ कई हमले बोले.  राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Benerjee) ने कहा कि देश की राजधानी सिर्फ दिल्ली ही क्यों है। उन्होंने कहा कि देश के चारों कोनों में चार राजधानी होनी चाहिए। ममता ने यह भी कहा कि संसद का सत्र सिर्फ दिल्ली में क्यों होता है, जबकि वहां तो ज्यादातर आउटसाइडर्स हैं। उन्होंने अपने सांसदों को यह मुद्दा संसद में उठाने का भी निर्देश दिया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने यह बयान उस समय दिया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र नेताजी की जयंती को मनाने के लिए छह घंटे के कोलकाता के दौरे पर पहुंच रहे हैं। ममता बनर्जी ने टीएमसी सांसदों का यह मुद्दा संसद में उठाने का निर्देश देते हुए कहा कि आखिर एक राजधानी क्यों होनी चाहिए। देश के हर कोने में एक राजधानी होनी चाहिए और कुल चार राजधानी हों। संसद का सत्र सभी राजधानी में आयोजित किया जाए।”

सीएम ममता ने आगे ये भी कहा कि दक्षिण भारत कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल या अन्य राज्य, उत्तर में पंजाब, हरियाणा, पूर्व  (East) में बिहार (Bihar), ओडिशा, बंगाल और बिहार में हो राजधानी, उत्तर पूर्व के राज्यों में राजधानी हो. राजधानी केवल दिल्ली तक ही सीमाबद्ध क्यों रहे? दिल्ली में सभी आउडसाइडर (Outsider) हैं. संसद का सत्र देश के सभी भागों में होना चाहिए. केवल एक स्थान पर संसद का सत्र क्यों होगा ? देश के अन्य राज्यों में पारी-पारी से संसद का सत्र क्यों नहीं होगा? कोलकाता में क्यों संसद का सत्र नहीं होगा ?

कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ”एक समय कोलकाता देश की राजधानी थी, तो एक बार फिर से शहर को भारत की दूसरी राजधानी के रूप में घोषित नहीं किया जाना चाहिए? कोलकाता को देश की दूसरी राजधानी बनानी ही होगी।” उन्होंने परोक्ष रूप से बीजेपी और केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक देश, एक नेता, एक राशन कार्ड और एक पार्टी के विचार को बदलने की जरूरत है।

ममता बनर्जी ने कहा, 'बंगाल का देश के स्वतंत्रता संग्राम में काफी योगदान रहा है. बग भंग आंदोलन (Bang Bhang Andolan) की शुरुआत बंगाल से हुई है. बंगाल कभी भी किसी के सामने सिर नहीं झुकाया था और कभी भी सिर नहीं झुकाएगा. उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन पार्टी और वन वोट की बात कही जा रही है. इतिहास की गलत व्याख्या की जा रही है. इतिहास को झुठलाया जा रहा है.'