ममता बनर्जी को फिर लगा तगड़ा झटका, सिंगुर से TMC के विधायक समेत पांच MLA भाजपा में शामिल

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है.

ममता बनर्जी को फिर लगा तगड़ा झटका, सिंगुर से TMC के विधायक समेत पांच MLA भाजपा में शामिल

 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच जंग जारी है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है. सिंगूर के विधायक रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, हबीबपुर की TMC के पूर्व उम्मीदवार सरला मुर्मु, फुटबॉलर दिपेंदु विश्वास, विधायक सोनाली गुहा, विधायक जुटू लाहिड़ी, विधायक शीतल सरदार, अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती, मालदा जिला परिषद के कई सदस्य सोमवार को ममता से किनारा कर भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, बीजेपी के बंगाल ईकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी की उपस्थिति में ये नेता भाजपा में शामिल हुए. इसके साथ ही मालदा जिला परिषद पर भी BJP का कब्जा हो गया है. दिलीप घोष ने कहा कि जल्द ही मालदा में उनका चेयरमैन होगा.

मालदा जिले के हबीबपुर की TMC की पूर्व उम्मीदवार सरला मुर्मु ने भी BJP ज्वाइन कर ली। TMC ने आज सुबह ही सरला का टिकट काट दिया था। भाजपा आने वालों में एक और नाम अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती का भी है। सभी को पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय ने BJP की सदस्यता दिलाई।

TMC ने मालदा जिले के हबीबपुर से पार्टी प्रत्याशी सरला मुर्मु को बदल दिया था। मुर्मु की जगह पार्टी ने प्रदीप बास्की को अपना उम्मीदवार बनाया है। मुर्म को लेकर ये अंदेशा जताया जा रहा था वे भाजपा में शामिल हो सकती हैं। हालांकि, पार्टी ने प्रत्याशी बदलने के पीछे मुर्म की अस्वस्थता को कारण बताया था। आखिरकार शाम पांच बजे मुर्मु भाजपा में शामिल हो गईं।

उधर, भाजपा ज्वाइन करने पर साउथ 24 परगना से चार बार विधायक रही तृणमूल कांग्रेस की सोनाली गुहा ने कहा कि जब ममता दीदी मुझे छोड़ सकती हैं तो मैं उन्हें क्यों नहीं छोड़ सकती? मैंने मुकुल रॉय को फोन किया और उनसे कहा कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना है, लेकिन मुझे एक सम्मानित पद चाहिए। वे राजी हो गए और मैं भाजपा में आ गई।

रवींद्रनाथ भट्टाचार्य को इस बार टिकट नहीं दिया गया है, उनकी जगह बेचाराम मन्ना को उम्मीदवार बनाया गया है. इसी तरह से दिपेंदु विश्वास बशीरहाट के विधायक थे, लेकिन उन्हें भी टिकट नहीं दिया गया था.  उसी तरह से सोनाली गुहा और जुटू लाहिड़ी को भी इस बार TMC ने उम्मीदवार नहीं बनाया था. इससे वे असंतुष्ट थे और इन लोगों ने TMC छोड़ कर BJP में शामिल होने का निर्णय किया है.

TMC का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से था असंतोष

टीएमसी ने बीते दिनों प्रदेश की कुल 294 सीटों में से 291 पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी। ममता ने खुद भी इस बार अपनी सीट बदली है और वे नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी, जहां उनका मुकाबला भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से होगा। सरला मुर्मू का टिकट मिलने के बाद पार्टी का साथ छोड़ना  बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है। हबीबपुर विधानसभा सीट के लिए 7वें चरण में मतदान होगा जिसके लिए 31 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और 26 अप्रैल को मतदान होना है। टीएमसी ने अब यहां से प्रदीप बास्के को मैदान में उतारा है।

पीएम मोदी की अब 18 मार्च को पुरुलिया में रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में भव्य रैली हुई। पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में ममता बनर्जी और अन्य विरोधियों की हर बात का जवाब दिया। अब पीएम मोदी 18 मार्च को पुरुलिया में रैली करेंगे। बता दें, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की कुल 20 रैलियां होना है।