माकन का राजस्थान दौरा, गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट हुई तेज
गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार के कयासों की चर्चायें तेज हो गई हैं. इसके साथ ही राजनीतिक और संगठन में नियुक्तियों (Political and organization appointments) की चर्चा भी जोर पकड़ने लगी है.
राजस्थान में निकाय चुनाव संपन्न होते ही गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार के कयासों की चर्चायें तेज हो गई हैं. इसके साथ ही राजनीतिक और संगठन में नियुक्तियों की चर्चा भी जोर पकड़ने लगी है. इन चर्चाओं के पीछे बड़ा कारण कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन का दौरा बताया जा रहा है. माकन आज जयपुर आयेंगे. वे यहां कल इन पर चर्चा के करने के अलावा सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मुलाकात भी करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन 10 फरवरी से होने वाले राज्य विधानसभा के बजट सत्र से पहले कुछ राजनीतिक नियुक्तियों को अंतिम रूप दे सकते हैं.. साथ ही पदाधिकारियों की नियुक्तियों को लेकर भी चर्चाएं है. कहा जा रहा है कि नियुक्तियों के लिए निकाय चुनाव के संपन्न होने का इंतज़ार किया जा रहा है. . अब संभावना है कि संगठन और राजनीतिक नियुक्तियों का कार्यकर्ताओं का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है.
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन मंगलवार रात 8.15 बजे फ्लाइट से जयपुर पहुंचेंगे. उसके बाद बुधवार को वे पार्टी के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात को 8 बजे वापस दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे. इस दौरान माकन का सीएम अशोक गहलोत और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट से भी मुलाकात का कार्यक्रम हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार माकन इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर चर्चा कर सकते हैं.
संगठन में प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक प्रवक्ताओं की नियुक्तियां की जायेंगी. वहीं जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां भी जल्द होंगी. इसके लिये तीन-तीन नामों के पैनल मांगे गये हैं. अजय माकन की बैठक में इन नियुक्तियों को लेकर चर्चा होने की संभावना है. उल्लेखनीय कि कांग्रेस ने हाल ही में दो चरणों में हुये निकायों चुनावों में बीजेपी को पछाड़कर काफी अच्छी बढ़त ली है. इससे पार्टी में उत्साह है. अब कार्यकर्ताओं को संगठन और राजनीतिक नियुक्तियां देकर उनको सम्मानित किया जायेगा.