सजा काटकर वापस लौटते ही शशिकला पर हुई बड़ी कार्रवाई, करोड़ो की संपत्ति हुई जब्त
गुरुवार को अधिकारियों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में शशिकला और उनके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी सहयोगी रहीं वीके शशिकला पर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। शशिकला बेंगलुरु की जेल में सजा काटकर महज तीन दिन पहले ही तमिलनाडु वापस पहुंची हैं। उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में सजा हुई थी। गुरुवार को अधिकारियों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में शशिकला और उनके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
शशिकला और उनके परिवार की कांचीपुरम, थंजवुर, थिरुवरुर और चेंगलपेट जिलों में सपत्ति जब्त की गई है। प्रशासन ने कांचीपुर में करीब 144 एकड़ जमीन सीज की है जिसकी कीमत 300 करोड़ के आस-पास है। इसके अलावा थंजवुर में 26000 स्क्वायर फुट जमीन सीज की गई है। इसके अलावा 1050 एकड़ जमीन थिरुवरुर जिले में मिली है जो उन कंपनियों की है जिनके मालिक शशिकला और उनके परिवार के लोग हैं। ये संपत्ति 1994 से 1996 के बीच खरीदी गई थीं।
अधिकारियों के मुताबिक शशिकला के खिलाफ ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में कोर्ट के आदेश बाद शुरू की गई है। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर चर्चा ज्यादा इसलिए हो रही है क्योंकि शशिकला को सजा हुए चार साल बीत चुके हैं। साथ ही महज तीन महीने के भीतर राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने साफ किया है कि कार्रवाई का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, सरकार सिर्फ कोर्ट के आदेशों का पालन कर रही है।