Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि के दिन करें ये ज्योतिषीय उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी

इस बार महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) का त्योहार ज्योतिषीय दृष्टि से भी बहुत खास है.

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि के दिन करें ये ज्योतिषीय उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी

शिव भक्त सदियों से पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ महाशिवरात्रि मनाते हैं. महाशिवरात्रि का पावन त्योहार कल है. इस दिन भगवान शिव लिंग रूप में प्रकट हुए थे. साथ ही इसी दिन भगवान भोलेनाथ का विवाह (Marriage) माता पार्वती के साथ हुआ था. इस बार महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) का त्योहार ज्योतिषीय दृष्टि से भी बहुत खास है. यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान हैं, तो इस महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष में कुछ उपायों को किए जाने की सलाह दी जाती है. इन उपायों को करने से जातक को धन की प्राप्ति होती है साथ ही रुका हुआ धन प्राप्त होने की भी संभावनाएं बढ़ जाती हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है ज्योतिष के वे उपाय.

– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार महाशिवरात्रि पर 21 बेलपत्र पर “ओम नमः शिवाय” लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होंगे और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे.

 महाशिवरात्रि के दिन कनेर के फूलों से शिवलिंग का पूजन करें, इससे भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं साथ ही धन लाभ पाने का आशीष भी प्रदान करते हैं.

– महाशिवरात्रि के दिन गरीब असहाय व्यक्तियों को भोजन कराना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी.

– महाशिवरात्रि के दिन संध्याकाल में शिव मंदिर में शिवलिंग के सामने दीप प्रज्वलित करें. इससे आपकी धन संबंधी सभी समस्याएं दूर होंगी और धन ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी.