111 साल बाद बना  महाशिवरात्रि बड़ा योग्य, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

2021 से 111 साल पहले 1910 में 9 मार्च को अंगारक योग के साथ शिवरात्रि मनाई गई थी। इस बार शिवरात्रि पर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा

111 साल बाद बना  महाशिवरात्रि बड़ा योग्य, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

आज 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर अंगारक योग बना हुआ है। वृषभ राशि में मंगल और राहु एक साथ स्थित हैं। जब ये दो ग्रह एक ही राशि में स्थित होते हैं, तब अंगारक योग बनता है। 2021 से 111 साल पहले 1910 में 9 मार्च को अंगारक योग के साथ शिवरात्रि मनाई गई थी। इस बार शिवरात्रि पर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। इसका स्वामी मंगल ग्रह है।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार गुरुवार को ही बुध और चंद्र ग्रह का राशि परिवर्तन भी हो रहा है। अंगारक योग में शिवरात्रि होने से भूमि के बढ़ते दाम कम होने की संभावनाएं हैं। देश की जनता पर ऋण का भार भी कम होगा। खासतौर पर वृषभ राशि के लोगों को विशेष लाभ हो सकता है। मंगल-राहु की जोड़ी वृष राशि में है और इस राशि पर गुरु की दृष्टि भी है। इस कारण प्राकृतिक आपदाओं में कमी आने के योग हैं। बाजार सामान्य रहेगा। किराना और मसाला व्यापार में तेजी आएगी।

जानिए शुभ मुहूर्त

- सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक
- सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक
- शाम 4.30 बजे से रात 9 बजे तक

शिवरात्रि पर रात के चार प्रहर में शिव पूजा करने का महत्व काफी अधिक है। शाम 6 से 9 तक पहला प्रहर, रात 9 से 12 बजे तक दूसरा प्रहर, रात 12 से 3 बजे तक तीसरा प्रहर और रात 3 से अगले दिन की सुबह 6 बजे तक चौथा प्रहर होता है। शिवपुराण के अनुसार जो शिवरात्रि की रात इन चार प्रहरों में शिव पूजा कर लेते हैं, उन्हें वर्षभर इस पूजा का पुण्य फल मिलता है।

जानिए इन राशियों में क्या पड़ेगा असर

मेष-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी दिखाई दे रही है। काली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे लेकिन व्‍यवसायिक स्थिति में भी मन थोड़ा अप्रसन्‍न रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मिथुन-भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। सम्‍मान पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका ठीक चल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं कही जाएगी। चौतरफा थोड़ी परेशानी हो सकती है। प्रेम, व्‍यापार सब कुछ में थोड़ी दिक्‍कत हो सकती है। जीवन को बहुत हिसाब से लेकर चलें। कुछ दिनों की बात है। बजरंग बली की अराधना करें।

सिंह-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। सेहत पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। अपनी भी और जीवनसाथी की भी। प्रेम में बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। संतान पक्ष पर भी ध्‍यान दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। आपकी स्थिति अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़ा डिस्‍टर्बिंग जरूर रहेगा लेकिन कोई समस्‍या वाली बात नहीं है। प्रेम में जो भी बदलाव है आप स्‍वीकार कर चुके हैं। सब कुछ ठीक चल रहा है। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य सब ठीक चल रहा है। गणेश जी की वंदना करते रहें।

तुला-भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम बहुत अच्‍छा नहीं है। व्‍यापार ठीक है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपके भी सीने में विकार संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-पराक्रम रंग लाएगा। व्‍यवसायिक सफलता का योग बन रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम पर ध्‍यान दें। व्‍यापार आपका सही चलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-वाणी अनियंत्रित न होने पाए। निवेश करने से बचें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन सिरदर्द या मुख रोग से परेशानी हो सकती है। व्‍यापार आपका ठीक चल रहा है। गणेश जी की वंदना करते रहें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है।