Bird Flu in India : महाराष्ट्र में भी पहुंचा बर्ड फ्लू, परभणी के पॉल्ट्री फार्म में 800 मुर्गियों की मौत, मचा हड़कंप
परभणी के जिलाधिकारी दीपक मुलगीकर ने घटना के बाद जानकारी दी कि मुर्गियों की मौत की वास्तविक वजह जानने के लिए नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है
महाराष्ट्र के परभणी जिले के मुरुम्बा गांव स्थित पॉल्ट्री फार्म में 800 मुर्गियों की मौत हो गई है। परभणी के जिलाधिकारी दीपक मुलगीकर ने घटना के बाद जानकारी दी कि मुर्गियों की मौत की वास्तविक वजह जानने के लिए नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। राज्य में अब तक मुम्बई में 3 कौवे, ठाणे में 15 बगुले, परभणी में 800 मुर्गियों, कोंकण के दापोली में 6 और बिड जिले में 11 कौवों की मौत हुई है। जिनके सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट 48 से 72 घंटों में मिलेगी। तब साफ हो पाएगा कि उनकी मौत का कारण बर्ड फ्लू है या नहीं।
महाराष्ट्र सरकार ने बर्ड फ्ल्यू को लेकर जानकारी दी है कि राज्य में अभी तक बर्ड फ्लू का केस सामने नहीं आया है। राज्य में चिकन-अंडों की बिक्री पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। लोगों से अपील की गयी है कि अगर उनके गांव या इलाके में पक्षियों के मृत होने पर नजदीक के पशु चिकित्सा अस्पताल में संपर्क करें और जानकारी दे।