टिकटॉक स्टार मौत के मामले में नाम आने के बाद महाराष्ट्र के वन मंत्री ने उद्धव को सौंपा इस्तीफा
त्यागपत्र देने के बाद राठौड़ ने कहा कि एक महिला की मौत पर हो रही 'गंदी राजनीति' की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा, ''मेरी छवि और प्रतिष्ठा को नष्ट करने की कोशिश हो रही है,
महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ के ख़िलाफ़ टिकटॉक स्टार एक युवती की कथित आत्महत्या के मामले में नाम आया था उन्होंने रविवार को मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। हालाँकि उस युवती के परिवार ने उस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, लेकिन बीजेपी इस मामले में मंत्री का इस्तीफ़ा मांगती रही थी। विपक्षी दलों की ओर से इस मामले में काफ़ी दबाव था। जानकारी के अनुसार राठौड़ ने रविवार को मुख्यमंत्री ठाकरे से मुलाकात की और अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी ने सोमवार से शुरू होने जा रहे महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र में रुकावट डालने का इरादा भी जाहिर किया था।
त्यागपत्र देने के बाद राठौड़ ने कहा कि एक महिला की मौत पर हो रही 'गंदी राजनीति' की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा, ''मेरी छवि और प्रतिष्ठा को नष्ट करने की कोशिश हो रही है, जो मैंने 30 साल के सामाजिक जीवन में बनाया है। मैं कह रहा था कि कोई फैसला लेने से पहले जांच होने दो, लेकिन विक्ष बजट सत्र को बाधित करने की धमकी दे रहा था।'' उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री पद से इस्तीफा इसलिए दे दिया है ताकि सच सामने आ सके।
भाजपा नेताओं ने लगाए थे ये आरोप
इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र की भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने आरोप लगाया था कि राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार मंत्री संजय राठौड़ को बचा रही है जिनका नाम एक महिला की मौत के मामले से जुड़ रहा है. उन्होंने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. चित्रा वाघ ने कहा था कि महिला की मौत के बाद मृतका द्वारा कथित रूप से दो व्यक्तियों की बातचीत की ऑडियो क्लिप सामने आई है.
बेटी के पिता ने दी थी आत्मदाह की चेतावनी
उल्लेखनीय है कि उक्त युवती की मौत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया था. वहीं, युवती के पिता का कहना है कि यदि उनकी बेटी की मृत्यु पर राजनीति समाप्त नहीं हुई तो वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ आत्महत्या कर लेंगे. उन्होंने शनिवार को कहा था कि उनके परिवार की बदनामी बंद होनी चाहिए क्योंकि उनकी एक और बेटी है जिसकी शादी होना बाकी है.
यह मामला टिकटॉक स्टार और बीड ज़िले की रहने वाली 22 वर्ष की पूजा से जुड़ा है। बंजारा समाज की यह लड़की अपनी लोकप्रियता के चलते अनेक कार्यक्रमों में दिखाई देती थी। पुणे के हडपसर में स्पोकन इंग्लिश की क्लास में पढ़ती थी।बंजारा समाज की यह लड़की पुणे में अंग्रेज़ी सीख कर कैरियर की नयी बुलंदियों को छूने का ख्वाब देख रही थी और अचानक एक दिन जिस इमारत में रहती थी उसकी तीसरी मंजिल से कूद कर उसने अपनी जान दे दी। इस मामले में कथित रूप से 12 ऑडियो क्लिप्स सोशल मीडिया से लेकर वाट्सऐप पर वायरल हो रहे हैं।