मध्यप्रदेश: यात्रियों से भरी बस बाणसागर डैम में गिरी, 35 शव मिले-कई लोग अब भी लापता

जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी खचाखच बस बाणसागर नहर में गिर गई. अब तक 35 के शव नहर से निकाले गए हैं. 7 यात्रियों को बचाया गया है.

मध्यप्रदेश: यात्रियों से भरी बस बाणसागर डैम में गिरी, 35 शव मिले-कई लोग अब भी लापता

मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा (MP Bus Accident) हो गया. जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी खचाखच बस बाणसागर नहर में गिर गई. अब तक 35 के शव नहर से निकाले गए हैं. 7 यात्रियों को बचाया गया है. जबकि 45 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं.  बस में 54 से ज्यादा यात्री सवार थे. पुलिस के मुताबिक, हादसा रामपुर के नैकिन इलाके में सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ है. बस सीधी से सतना जा रही थी.
हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) तुरंत एक्शन में आ गए। माना जा रहा है कि चालक के नियंत्रण खो देने के बाद ये दुर्घटना हुई। पुलिस ने कहा कि 32 सीटर वाहन में 54 यात्री होने के कारण बस में भीड़ थी। 

रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ की टीम जुटी

एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है और गोताखोरों की टीम रेस्क्यू में जुट गई है. साथ ही बस क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया है. गोताखोर भी वहां मौजूद हैं. नहर में पानी का बहाव तेज होने की वजह से रेस्क्यू टीम जलस्तर कम होने का इंतजार कर रही थी. आशंका है कि तेज बहाव के चलते लोग घटना स्थल से काफी दूर बह गए होंगे. ऐहतियातन बाणसागर डैम से नहर का पानी रोक दिया गया है. नहर का जलस्तर कम करने के लिए इसके पानी को सिहावल नहर में भेजा जा रहा है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी बस दुर्घटना को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा, "हम सारे राहत के कामों की देखरेख के लिए कैबिनेट के दो मंत्री साथियों को वहां रवाना कर रहे हैं। पहली प्राथमिकता राहत और बचाव कार्य की है, इसलिए हमने कैबिनेट की बैठक भी स्थगित कर दी है।"

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वहां राहत कार्य में लगे लोगों और प्रशासन से चर्चा कर रहा हूं। बहुत दुखद है कि अभी तक लगभग 18 शव निकाले जा चुके हैं। वहां लगातार काम जारी है। इस दुखद घटना में हमारे जो भाई बहन नहीं रहे उनके परिवार को 5 लाख रुपए की तात्कालिक सहायता प्रदान की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक, बस (MP Bus Accident) की क्षमता 32 सवारियों की थी, लेकिन इसमें 54 यात्री भर लिए गए थे. सीधी मार्ग पर छुहिया घाटी से होकर बस को सतना जाना था, लेकिन यहां जाम की वजह से ड्राइवर ने रूट बदल दिया. वह नहर के किनारे से बस ले जा रहा था. यह रास्ता काफी संकरा था और इसी दौरान ड्राइवर ने संतुलन खो दिया. झांसी से रांची के जाने वाला हाईवे सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली होते हुए जाता है. यहां जगह-जगह सड़क खराब और अधूरी है. इस वजह से यहां आए दिन जाम की स्थिति रहती है.