द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को मिलेगा अवकाश
सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार को दिखाती 'फिल्म द कश्मीर फाइल्स' इस समय हर जगह चर्चा में है। कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया है। अब मध्य प्रदेश से इससे जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को बयां करती फिल्म फिल्म द कश्मीर फाइल्स देख हर कोई भावुक हो रहा है। सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है।
जानकारी हो कि फिल्म को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री का बड़ा बयान आया है। प्रदेश में पुलिस के जवानों को 'द कश्मीर फाइल' फिल्म देखने के लिए अवकाश देने की घोषणा की गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस जवानों को कश्मीर फाइल्स परिवार के साथ देखने के लिए DGP को छुट्टी देने को कहा है। मालूम हो कि मध्य प्रदेश सरकार फिल्म को पहले ही टैक्स फ्री कर चुकी है। इसके बाद सरकार की तरफ से बड़ा कदम कहा जा रहा है। कम स्क्रीन मिलने के बाद भी मूवी बॉक्स पर भी कमाल कर रही है। इसे टैक्स फ्री करने की मांग उठने के बाद पहले हरियाणा और गुजरात की सरकारों ने फिल्म को टैक्स फ्री किया था। इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया। पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के लिए डीजीपी सुधीर सक्सेना को निर्देश दिए हैं।