मध्यप्रदेश उपचुनाव: बढ़ सकती हैं कमलनाथ की मुश्किलें,बसपा की पहली लिस्ट में 8 उम्मीदवार

24 सीटों पर उप चुनाव होने हैं एमपी में, 18 सीटें चाहिए कांग्रेस को बीजेपी से बराबरी के लिए,

मध्यप्रदेश उपचुनाव: बढ़ सकती हैं कमलनाथ की मुश्किलें,बसपा की  पहली लिस्ट में  8 उम्मीदवार

मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने आठ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। माना जा रहा है कि बीएसपी ने जिन आठ सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं इससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. . अभी तक लग रहा था कि सपा-बसपा और कांग्रेस मिलकर सीटों पर बंटवारा करेंगे लेकिन बसपा के चुनाव लड़ने के बाद अब कांग्रेस का अकेले चुनावी समर में उतरना तय है.

बसपा ने जिन 8 उम्मीदवारों को उतारने का फैसला किया है...

  • सोनेराम कुशवाह – जौरा (मुरैना)
  • रामप्रकाश राजौरिया – मुरैना (मुरैना)
  • भानुप्रताप सिंह सखवार (अम्बाह) मुरैना
  • योगेश मेघसिंह नरवरिया (मेहगांव) भिंड
  • जसवंत पटवारी (गौहद) भिंड
  • संतोष गौड़ (डबरा) ग्वालियर
  • कैलाश कुशवाह (पोहरी) शिवपुरी
  • राजेंद्र जाटव (करैरा) शिवपुरी

नियम के मुताबिक, विधानसभा की खाली सीटों पर छह महीने के भीतर चुनाव कराने होते हैं। ऐसे में 10 सितंबर को छह महीने की अवधि खत्म होने जा रही है। मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटे हैं। खाली 24 सीटों में से बीजेपी को नौ सीटें जीतनी हैं और वह 116 के बहुत के आकंड़े को प्राप्त  कर लेगी। फिलहाल बीजेपी के पास 107 और कांग्रेस के पास 72 विधायक हैं।