मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा-मैं अभी नहीं लगवाऊंगा कोरोना की वैक्सीन, जानिए क्या है वजह?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि वो अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।

मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा-मैं अभी नहीं लगवाऊंगा कोरोना की वैक्सीन, जानिए क्या है वजह?

देश में कोरोना वायरस के दो वैक्साीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड को मंजूरी मिल गई है। इसको लेकर देश कमें जल्द ही कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू होने होने वाला है।  मध्य प्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस का ड्राई रन शुरू हो चुका है। कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगवाने व न लगवाने के बयान भी सामने आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा था कि वे भारतीय जनता पार्टी का कोरोना टीका नहीं लगवाएंगे और उनकी सरकार आने पर सभी को निशुल्क टीका लगेगा। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि वो अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। हालांकि शिवराज सिंह ने इसकी दूसरी वजह बताई है। सोमवार को उन्होंने कहा कि वो अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे पहले जिन ग्रुपों को तय किया गया है उनकों वैक्सीन लगेगी।


शिवराज चौहान ने कहा- “मैंने यह फैसला किया है कि मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा. पहले इसे दूसरों को लगाया जाना चाहिए. मेरा नंबर उसके बाद आएगा. हमें यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना है कि प्राथमिकता समूह में आए लोगों को पहले वैक्सीन मिले.”

दरअसल केंद्र ने कोरोना वैक्सीन दिए जाने को लेकर कुछ पैमाने तय किए हैं। इनके मुताबिक कोरोना वैक्सीन को सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स, फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स और फिर 50 से अधिक उम्र वाले लोग और गंभीर बीमारी वाले लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा।