MP election: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को लगा एक और बडा झटका, अब 29 सीटो पर होगा उपचुनाव

दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने रविवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से मुलाकात कर उन्हें अपना त्यागपत्र सौंप दिया

MP election: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को लगा एक और बडा झटका, अब 29 सीटो पर होगा उपचुनाव

मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां और उनके प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं। जनता के बीच जाकर अपने वोट मांगने का काम अंतिम चरण में है। इसी बीच कांग्रेस को मतदान से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने रविवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से मुलाकात कर उन्हें अपना त्यागपत्र सौंप दिया. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि 2 दिन पहले राहुल सिंह ने उनसे मुलाकात की थी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला सुनाया था. हालांकि उस समय प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें विचार करने के लिए दो और दिनों का समय दिया था इसकी समय सीमा खत्म हो गई थी. उपचुनाव के एक हफ्ते पहले एक और विकेट गिरने से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। ऐसे में अब एक और सीट खाली हो गई है। जिस पर उपचुनाव होंगे। लोधी के इस्तीफे के बाद प्रदेश में 29 सीटों पर चुनाव होंगे। 


सके साथ ही उन्होंने बीजेपी पार्टी ऑफिस जाकर शिवराज सिंह चौहान के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ले ली है. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के बाद की खास तिथि देखकर इस्तीफा दिया है. उन्होंने इस दौरान सीएम के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.


राहुल सिंह लोधी ने 2018 में कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ते हुए बीजेपी के जयंत मलैया को हराया था. दोनों के बीच जीत का अंतर महज 798 वोटों का था. अब चुनाव आयोग के आदेश के बाद ही इस सीट पर उपचुनाव कराए जाएगे . लेकिन राहुल लोधी के बीजेपी जॉइन करने से एक चीज साफ है कि मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'असत्य पर सत्य की जीत के पर्व विजयादशमी पर आज दमोह से कांग्रेस के युवा विधायक राहुल लोधी ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर सत्य और विजय का रास्ता चुना है. भारतीय जनता पार्टी परिवार में सम्मिलित होने पर मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं.'


आपको बता दें कि एक तरफ बीजेपी के नेता से लेकर कार्यकर्ता जमीन पर उतर कर लोगों के साथ जनसवंवाद कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस में कमलनाथ अकेले डटे हुए हैं। कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ के अलावा कुछ ही नेता है जो जमीनी स्तर पर आम सभाओं को संबोधित करने का काम कर रहे हैं। हालांकि कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी। जिससे कई ऐसे नाम है जिसके बारे में कहा गया था कि वह रोड शो करेंगे और आम सभा को संबोधित भी करेंगे। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान के युवा तुर्क सचिन पायलट का नाम भी शामिल है। जिसके बाद कमलनाथ के बुलावे पर पायलट मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं। पहले चर्चा  ये थी कि सचिन पायलट आमसभा को संबोधित करेंगे लेकिन अब बताया जा रहा है कि सचिन पायलट जनता के बीच नहीं जाएंगे। वह केवल कार्यकर्ता की बैठक को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि सचिन पायलट 27 अक्टूबर की सुबह ग्वालियर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।