MP-UP के बीच 7 सितंबर से कर सकेंगे यात्रा, धार्मिक स्थलों के लिए भी शुरू होगी रोडवेज
7 सितंबर से रोडवेज बसों का यूपी और एमपी के लिए संचालन शुरू होने जा रहा है
कोरोना वायरस महामारी के चलते करीब 5 महीने के बाद अनलॉक 4.0 में राजस्थान रोडवेज अब उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के साथ ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों (Religious places) के लिए बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। 7 सितंबर से रोडवेज बसों का यूपी और एमपी के लिए संचालन शुरू होने जा रहा है।
इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालांकि, रोडवेज ने उत्तर प्रदेश के मथुरा और आगरा के लिए गुरुवार से ही बसों का संचालन शुरू कर दिया है, लेकिन सोमवार से अन्य शहरों के लिए भी बसें शुरू कर दी जाएंगी। 7 सितंबर से प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के लिये भी बसें शुरू कर दी जायेंगी। इससे पहले रोडवेज हरियाणा और गुजरात के कई शहरों के लिए बसों का संचालन कर रहा है।
यूपी के इन शहरों में चलेगी बसें
रोडवेज सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार कुछ सीमित मार्गों पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के लिए आगरा, मथुरा, सोरोजी, अलीगढ़, हाथरस, इटावा, फरूखाबाद एवं फिरोजाबाद के लिए बसें संचालित की जाएंगी। वहीं, मध्य प्रदेश के लिए ग्वालियर सहित अन्य शहरों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा।
अनलॉक 4.0 के लिए प्रदेश के लगभग सभी धार्मिक स्थल 7 सितंबर से खुल जाएंगे। ऐसे में रोडवेज इसी दिन से इन सभी धार्मिक स्थलों के लिए बस संचालन की योजना तैयार कर चुका है। मुख्य रूप से प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर और दरगाहों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा।