UP सरकार का बड़ा फैसला, हजारों महिलाओं को जल्दी मिलेगा रोजगार, जानिए क्या है प्लान

लोक भवन में यून वर्ल्ड फूड प्रोग्राम तथा उत्तर प्रदेश सरकार के बीच करार हुआ है

UP सरकार का बड़ा फैसला, हजारों महिलाओं को जल्दी मिलेगा रोजगार, जानिए क्या है प्लान

लखनऊ. कोरोना काल के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक बड़ा एमओयू साइन किया है। लोक भवन में यून वर्ल्ड फूड प्रोग्राम तथा उत्तर प्रदेश सरकार के बीच करार हुआ है। इसके तहत उत्तर प्रदेश में स्वयं सहायता समूह चलाने वाली तीन से चार हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा। यह समूह उत्तर प्रदेश बाल पुष्टाहार विभाग को अपने उत्पाद प्रदान करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस प्रदेश में इस तरह से छोटे उद्योग चलाने वाली महिलाओं के वार्ता करने के साथ ही इस एमओयू का हिस्सा बनने के लिए उनको बधाई दी। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता है कि आज उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन और यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के बीच एक एओयू साइन हुआ है।

1200 करोड़ रुपये की आएगी पूंजी

अब हम प्रदेश के 18 जिलों के 204 विकास खंडों में हम यह कार्यक्रम चलाएंगे और एक वर्ष में 1200 करोड़ रुपये की बड़ी पूंजी इन लोगों के बीच में आएगी। इनमें से करीब 160 करोड़ रुपया का लाभ होने पर हम धनराशि इन छोटे उद्योगों में वितरित कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह छोटे उद्योग प्रदेश के सरकारी विभागों को अपने उत्पादों की सप्लाई करेंगे। इनमें अधिकांश उत्पाद बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में जाएगा। इसके साथ ही यूपी वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के इस एमओयू में फतेहपुर तथा उन्नाव में एक-एक बड़ी यूनिट भी लगाई जाएगी।

पहले चरण में 18 जनपद होंगे शामिल
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत अलीगढ़, औरैया, बांदा, बिजनौर, चंदौली, फिरोजाबाद, इटावा, गोरखपुर, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मिर्जापुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर व उन्नाव को मिलाकर कुल 18 जनपद पहले चरण में लिए जा रहे हैं।