दिल्ली विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा, RSS हाय-हाय और टुकड़े-टुकड़े गैंग के नाम पर आमने-सामने आए विधायक

सत्र के दौरान सत्ता पक्ष आरएसएस हाय-हाय के नारे लगा रहा था, जबकि भाजपा विधायक टुकड़े-टुकड़े गैंग की बात करते रहे।

दिल्ली विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा, RSS हाय-हाय और टुकड़े-टुकड़े गैंग के नाम पर आमने-सामने आए विधायक

दिल्ली विधानसभा में बृहस्पतिवार को आरएसएस के नाम पर हंगामा हुआ। विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस बात को लेकर नारेबाजी शुरू हुई। सत्र के दौरान सत्ता पक्ष आरएसएस हाय-हाय के नारे लगा रहा था, जबकि भाजपा विधायक टुकड़े-टुकड़े गैंग की बात करते रहे।

दरअसल सत्ता पक्ष के विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि मालवीय नगर के पार्क में आरएसएस के लोग तिरंगा नहीं फहराने दे रहे। उन्होंने कहा कि आरएसएस का राष्ट्रवाद छद्म है, 52 साल से इसने तिरंगा नहीं, बल्कि अपना ही झंडा फहराया है। भाजपा विधायकों ने इसका जमकर विरोध किया। इसी के बाद दोनों पक्षों में खूब नारेबाजी हुई। विधासभा स्पीकर ने भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र महाजन को मार्शल आउट किया। इसके बाद महाजन को दिन भर की कार्यवाही से भी निलंबित कर दिया गया।