MI vs SRH IPL 2020: मुंबई इंडियन ने SRH को 34 रनों से हराया, वार्नर की पारी पर फिरा पानी
रोहित शर्मा मात्र 6 बनाकर पेवेलियन लोट गए इसके बाद de Kock ने शानदार पारी खेली और 67 रन बनाये
IPL 13 के 17वे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने SRH के सामने 208 रनों का स्कोर खड़ा कियाI बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम का पहला विकेट जल्दी ही गिर गया,रोहित शर्मा मात्र 6 बनाकर पेवेलियन लोट गए इसके बाद de Kock ने शानदार पारी खेली और 67 रन बनाये,वही Suryakumar Yadav (27),Ishan Kishan(31), Hardik Pandya (28), Pollard (25), Krunal Pandya (20) की पारी की बदोलत टीम ने 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कियाI रोहित शर्मा के आउट होने के बाद MI के खिलाडियो ने टीम की रन रेट को कम नही होने दिया , वही लास्ट तक अच्छी रन रेट से MI के बल्लेबाज खेले और 208 रन सरः के खिलाफ बनायेI
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 174 रन ही बना सकी। हैदराबाद ने शुरूआत तूफानी अंदाज में की। जाॅनी बेयरस्टोव और कप्तान डेविड वाॅर्नर ने हैदराबाद को तूफानी शुरूआत दी। लेकिन बेयरस्टोव 25 रनों के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए। उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे ने भी वाॅर्नर का अच्छा साथ दिया। पांडे ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाए। यहां तक भी मैच हैदराबाद के पक्ष में था। लेकिन हैदराबाद को सबसे बड़ा झटका लगा प्रियम गर्ग और वार्नर के विकेट गिरने से। वही केन विलियम्सन आज भी असफल रहे। विलियम्सन से हैदराबाद को बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन विलियम्सन महज 3 रनों पर ही पवेलियन लौट गए। 15वें ओवर में प्रियम गर्ग और 16वें ओवर में कप्तान वाॅर्नर के आउट होने से हैदराबाद की उम्मीदें भी समाप्त हो गईं। जिसके चलते SRH अपने लक्ष्य तक नही पहुच पायी और उसे हार का मुह देखना पड़ाI