MI vs KKR: मुंबई इंडियन ने KKR को 8 विकेट से हराया, KKR के गेंदबाज नही दिखा पाये अपना दम

कोलकाता की आधी टीम 61 रनों पर ही पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन छठे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आये पेट कमिंस ने पारी को सम्भाला

MI vs KKR: मुंबई इंडियन ने  KKR को 8 विकेट से हराया, KKR के गेंदबाज नही दिखा पाये अपना दम

आईपीएल 13 के 32वे मैच में KKR ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, आज KKR की शुरुआत अच्छी नही रही, एक समय कोलकाता की आधी टीम 61 रनों पर ही पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन छठे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आये पेट कमिंस ने पारी को सम्भाला, पेट कमिंस और इयोन मोर्गन के बीच हुई 87 रनों की अविजित साझेदारी के दम  पर कोलकाता सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका। पेट कमिंस ने 53 रनों की शानदार पारी खेली। ओपनर राहुल त्रिपाठी कुछ खास नहीं कर सके। राहुल (7) को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। सूर्यकुमार यादव ने उनका शानदार कैच पकड़ा। इसके बाद नीतीश राणा (5) को नाथन कुल्टर-नाइल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। केकेआर ने पावर-प्ले में 2 विकेट पर 33 रन बनाए। मुंबई इंडियन के गेंदबाजो ने आज शानदार गेंदबाजी करते हुए KKR को 148 रनों पर ही रोक दियाI 


149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI की टीम ने 16.5 में ही मात्र 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और KKR को 8 विकेट से मात दे दीI क्विंटन डी काॅक 78 और हार्दिक पांड्या 21 बनाकर नाबाद रहे। कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के लिए 35 रनों का योगदान दिया।  क्विंटन डी काॅक ने अपनी तूफानी पारी खेली, सीजन में पहली बार Mumbai Indians के ओपनर्स के बीच 50+ रन की पार्टनरशिप हुई। वहीं, सीजन में यह पहला मौका है, जब पावर-प्ले में मुंबई का कोई विकेट नहीं गिरा। वही दूसरी और आज मुंबई इंडियन ने शानदार गेंदबाजी की, MI के गेंदबाजो के सामने KKR की टीम खुलकर नही खेल पायी और केवल 148 रन ही बना पायी,वही KKR की गेंदबाजी में भी कोई दम नही दिखा जिसके चलते KKR को मुंबई इंडियन के सामने हार का सामना करना पड़ाI