लखनऊ: PGI में अक्टूबर के तीसरे हफ्ते से शुरू होगा को-वैक्सीन का ट्रायल, आ सकती है अच्छी खबर
24 सितम्बर को सीएम योगी ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन ‘को-वैक्सीन’ को पीजीआई और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज को तीसरा ट्रायल की मंजूरी दी थी। कोरोना वैक्सीन का तीसरा ट्रायल लखनऊ के पीजीआई में अक्टूबर के तीसरे हफ्ते से शुरू करेगा
यूपी के दो शहरों में कोरोना वैक्सीन का तीसरा ट्रायल होने की मंजूरी अभी कुछ दिन पहले मिली है। 24 सितम्बर को सीएम योगी ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन ‘को-वैक्सीन’ को पीजीआई और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज को तीसरा ट्रायल की मंजूरी दी थी। कोरोना वैक्सीन का तीसरा ट्रायल लखनऊ के पीजीआई में अक्टूबर के तीसरे हफ्ते से शुरू करेगा।
पीजीआई निदेशक डॉ. राधाकृष्ण धीमान ने कोरोना वैक्सीन ट्रायल होने की जानकारी देते हुए बताया कि पीजीआई में 15 अक्टूबर के बाद को-वैक्सीन का तीसरा ट्रायल शुरू हो जाएगा। यह ट्रायल दो अलग अलग उम्र के स्वास्थ्य लोगों में होगा, जो कोरोना संक्रमण की चपेट में न आये हो।
इनमें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, थायरायड आदि गंभीर मरीजों में होगा। आपको बताते चले कि को-वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक के प्रतिनिधि अक्टूबर के पहले हफ्ते में पीजीआई आ रहे है। पीजीआई के डॉक्टर इनके साथ वैक्सीन की खुराक देने और उसके तकनीकी जानकारी पर बात करेंगे। उसके बाद जिन लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल होगा, उन्हें सूचना दी जाएगी।
डॉ. धीमान ने बताया कि तीसरे चरण में ट्रायल होने वाली वैक्सीन की पहली खुराक महीने के पहले हफ्ते में और दूसरी महीने के आखिर में दी जाएगी। इसका ट्रायल जिन लोगों पर करेंगे उन्हें पीजीआई आना होगा और यह ट्रायल अलग अलग उम्र के लोगों में होगा।
खुराक देने के बाद जांच होगी और एक को खुराक दी जाएगी और दूसरे को नही दी जाएगी। फिर विशेषज्ञ ट्रायल वाले दोनों लोगों के लक्षणों की तुलना करेंगे और ये देखेंगे कि वैक्सीन का इन लोगों पर क्या असर हो रहा है की नही। अगर यह ट्रायल सफल होता है तो मानिए कि कोरोना से हम सभी बच सकते है।