लखनऊ जहरीली शराब कांड: छह लोगों की मौत के बाद से फरार ठेकेदार ने किया सरेंडर
जानकारी के मुताबिक अब कई दिनों से फरार चल रहे ठेकेदार ने सरेंडर कर दिया है. देसी शराब के ठेके के संचालक सुभाष कुमार ने पुलिस से बचते हुए कोर्ट के सामने सरेंडर किया है
उत्तर प्रदेश लखनऊ के बंथरा में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया था. सरकार ने भी एक्शन लेते हुए कार्रवाई की थी.अधिकारियों को निलंबित तक कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक अब कई दिनों से फरार चल रहे ठेकेदार ने सरेंडर कर दिया है. देसी शराब के ठेके के संचालक सुभाष कुमार ने पुलिस से बचते हुए कोर्ट के सामने सरेंडर किया है. कोर्ट ने फिलहाल, सुभाष को जेल भेज दिया है.
छह लोगों की मौत के बाद से बंथरा में 3 FIR दर्ज करवाई गई, जिसके बाद से संचालक फरार चल रहा था. जानकारी के लिए बता दें कि बंथरा में कुछ दिन पहले जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हुई थी.
इसके बाद योगी सरकार ने आबकारी विभाग के कई अफसरों को निलंबित कर दिया था. इतना ही नहीं लखनऊ के कमिश्नर सुजीत पांडे को भी पद से हटाकर सीतापुर ट्रेनिंग कॉलेज भेज दिया था.