मिठाई बेचने वाले की पलट गई किस्मत, जानिए कैसे 250 रुपए से कमा लिया डेढ करोड़ रुपए, हैरान रह जाएंगे आप
पंजाब स्टेट राखी बम्पर (Rakhi Bumper) के नतीजे कल घोषित हुए हैं
सिरसा. कहते है कि भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है, यह वाक्य कलांवाली में मिठाई की दुकान चलाने वाले धर्मपाल ऊपर सटीक बैठती है। एक मामूली से मिठाई की दुकान चलाने की किस्मत पलट गई है। पंजाब स्टेट राखी बम्पर (Rakhi Bumper) के नतीजे कल घोषित हुए हैं। जब धर्मपाल ने देखा तो पाया कि उसकी डेढ़ करोड़ की लॉटरी (Lottery) लग गई है। इसके बाद उसका खुशी का ठिकाना न रहा। जैसे ही इसकी जानकारी मंडी के लोगों और धर्मपाल के रिश्तेदारों को लगी तो बधाई देने वालों का तांता लग गया।
धर्मपाल का कहना है कि उसे बहुत खुशी हुई है वो कुछ दिन पहले लॉटरी खरीद कर लाया था। शुक्रवार को जब नतीजे देखे तो खुशी का ठिकाना न रहा। धर्मपाल का कहना है कि वह इस पैसे में से कुछ पैसा गरीबों को दान करेगा।
गौरतलब है कि कलांवाली मंडी में ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब किसी की डेढ़ करोड़ की लॉटरी निकली है। इससे पहले एक सब्जी वाले और किराना की दुकान चलाने वाले कि लॉटरी निकल चुकी है।
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक प्रेम स्वीट्स के संचालक धर्मपाल और देवीलाल ने बताया कि पहले उन्होंने करीब एक सप्ताह पहले सिरसा के एक एजेंट के माध्यम से राखी बंपर की लॉटरी के 5 टिकट खरीदे थे। इसके बाद करीब 5 दिन पहले वही एजेंट उनकी दुकान पर फिर आया और कहने लगा कि एक अंतिम टिकट ही बचा है, इसे भी आप खरीद लो। इस अंतिम टिकट के नंबर से ही उन्हें डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी निकली है।