Live Update : संसद का मानसून सत्र की हुई शुरुआत, पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात

विपक्षी पार्टियों ने संसद में एकजुटता दिखाने की कोशिश की है

Live Update : संसद का मानसून सत्र की हुई शुरुआत, पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात

कोरोना काल के बीच आज 17वीं लोकसभा का चौथा सत्र शुरू हो गया है। मानसूद सत्र के दौरन जहां सरकार ने इस सत्र में 38 बिल और 11 अध्यादेश को पास कराने का लक्ष्य रखा है तो वहीं विपक्ष ने सत्ताधारी पार्टी को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। विपक्षी पार्टियों ने संसद में एकजुटता दिखाने की कोशिश की है। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं बन जाती, तब तक कोई ढिलाई न बरतें। हमारे सैनिक सीमा पर मुस्तैद हैं। संसद से एक भाव, एक सुर से ये आवाज उठनी चाहिए कि देश और पूरा सदन उनके साथ है।

कई महत्वपूर्ण फैसले पर होगी चर्चा

उन्होंने कहा, 'ऐसे मुश्किल दौर में संसद का सत्र शुरू हो रहा है। एक तरफ कोरोना है और दूसरी तरफ कर्तव्य। सांसदों ने कर्तव्य का पथ चुना है। मैं उन्हें धन्यवाद और बधाई देता हूं। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले होंगे। कई विषयों पर चर्चा होगी। सभी का अनुभव है कि सदन में जितनी गहरी चर्चा होती है। उससे देश को, संसद को फायदा होता है। हम सब इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।'

भारतीय सेना के बारे में कही ये बात

मोदी ने कहा कि आज जब हमारी सेना के वीर जवान सीमा पर डटे हुए हैं। हिम्मत के साथ, जज्बे के साथ, बुलंद हौसलों के साथ, दुर्गम पहाड़ियों में डटे हुए हैं। कुछ समय के बाद बर्फबारी भी शुरू होगी। ऐसे वक्त में संसद से एक भाव, एक सुर से ये आवाज आनी चाहिए कि देश और पूरा सदन उनके साथ खड़ा है।