लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज: ICICI Bank बैंक की नई ओवरड्राफ्ट डेबिट कार्ड सुविधा,जानिए मिलेंगी ये सुविधाएं...

ICICI Bank देश का पहला बैंक है जिसने लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज (LAS) लेने वाले ग्राहकों के डेबिट कार्ड की सुविधा शुरू की है।

लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज: ICICI Bank बैंक की नई ओवरड्राफ्ट डेबिट कार्ड सुविधा,जानिए  मिलेंगी ये सुविधाएं...

ICICI Bank देश का पहला बैंक है जिसने लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज (LAS) लेने वाले ग्राहकों के डेबिट कार्ड की सुविधा शुरू की है।  ICICI Bank ने उन ग्राहकों के लिए डेबिट कार्ड सुविधा शुरू की है जो बैंक से लोन अंगेस्ट सिक्योरिटीज (LAS) का लाभ उठाना चाहते हैं. उन्हें बैंक वीजा प्लेटफॉर्म  वाला डेबिट कार्ड ऑफर कर रही है। इस डेबिट कार्ड से कस्टमर ई-कॉमर्स पोर्टल पर भुगतान कर सकेंगे। वे इस डेबिट कार्ड से बिना किसी परेशानी के LAS अमाउंट से ऑनलाइन शॉपिंग के साथ स्थानीय व्यापारियों से खरीदे गए सामान और पीओएस  पर भुगतान कर सकेंगे। ICICI Bank ने RBI द्वारा ओवरड्राप्ट (OD) सुविधा का लाभ लेने वाले ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जारी करने की अनुमति देने के बाद अपने कस्टमर्स के लिए यह सुविधा शुरू की है। पको बता दें कि ओवरड्राफ्ट एक तरह का लोन होता है. इसके चलते कस्टमर्स अपने बैंक अकाउंट से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा पैसे विदड्रॉ कर सकते हैं. इस अतिरिक्त पैसे को एक निश्चित अवधि के अंदर चुकाना होता है और इस पर ब्याज भी लगता है. ब्याज डेली बेसिस पर कैलकुलेट होता है.


 बैंक ऐसे नए ग्राहकों को यह डेबिट कार्ड जारी करेगी जो LAS सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं। इस डेबिट कार्ड की खासियत यह है कि LAS अकाउंट के रिन्यू होने पर यह ऑटोमैटिक रिन्यू हो जाएगा। जिन लोगों के पास  LAS की सुविधा है उन्हें अपने आप यह सुविधा मिल सकती है।  LAS  की सुविधा लेने वाले ग्राहकों को डिजिटल डेबिट कार्ड महज एक या दो दिन के कार्यदिवस में मुहैया कराया जा सकता है। इस कार्ड को आईमोबाइल ऐप पर उपलब्ध कराया जाएगा। डिजिटल कार्ड का इस्तेमाल करके ग्राहक ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं। ग्राहकों को डिजिटल के अलावा 7 दिन के भीतर फिजिकल कार्ड भी मुहैया कराया जाएगा। मौजूदा ग्राहकों को भी जल्द इस कार्ड की सुविधा दी जाएगी।


आईसीआईसीआई बैंक के अनसिक्योर्ड असेट के हेड सुदीप्त रॉय ने बताया कि इस नई सुविधा के तहत हम ग्राहकों की सुविधाओं को बढ़ाने और बैंकिंग को अधिक सुलभ और आसान बनाने के लिए तत्पर हैं. वही इस नई सुविधा का उद्देश्य हमारे ग्राहकों को अपनी स्वीकृत ऋण राशि के साथ अधिक आसानी से सुलभ बनाना और उन्हें अपनी विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आसानी से उपयोग करने में सक्षम बनाना है. हमे इस बात को लेकर खुशी है कि इस तरह की सुविधा मुहैया कराने वाले हम देश के पहले बैंक हैं। हमे भरोसा है कि इस सुविधा के बाद ग्राहक ओवरड्राफ्ट का इस्तेमाल और भी बेहतर तरीके से डिजिटली कर सकेंगे।