लियोनेल मेसी ने ला लीगा में खेला रिकॉर्ड 500वां मैच, पहले नॉन-स्पेनिश प्लेयर बने
स्पेनिश लीग ला लीगा में 500वां मैच खेलकर पहले नाॅन स्पेनिश खिलाड़ी बनने का रिकाॅर्ड बनाया है।
अर्जेंटीना के दिग्गज स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने हुएस्का के खिलाफ ला लीगा में बार्सिलोना के लिए अपना 500वां मैच खेला। इसके अलावा सभी प्रतियोगिताओं में क्लब के लिए मेसी का यह 750वां मैच था। Lionel Messi ने अपने क्लब बार्सिलोना की तरफ से खेलते हुए स्पेनिश लीग ला लीगा में 500वां मैच खेलकर पहले नाॅन स्पेनिश खिलाड़ी बनने का रिकाॅर्ड बनाया है। वहीं दूसरी ओर पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ऑल-टाइम गोलस्कोरिंग करने के मामले में ब्राजील के पूर्व महान खिलाड़ी पीछे को पिछे छोड़ दिया है।
मेसी मंगलवार को आइबर के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। यह मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा था, लेकिन रविवार को मेसी ने क्लब में वापसी की। 33 वर्षीय मेसी हुएस्का के खिलाफ गोल नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने बार्सिलोना को 1-0 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ला लीगा में अब तक खेले गए सबसे अधिक मैचों का रिकॉर्ड पूर्व गोलकीपर एंडोनी जुबिजारेटा के पास है, जिन्होंने बार्सिलोना और वेलेंसिया के लिए 662 मैच खेले हैं। बार्सिलोना 16 मैचों में 28 अंकों के साथ ला लीगा अंकतालिका में वर्तमान में पांचवें स्थान पर है।
Lionel Messi ने अपना 500वां मैच स्पेनिश क्लब हेस्का के खिलाफ खेला है। इस मुकाबले में बार्सिलोना ने हेस्का को 1-0 से हराया। इसी जीत के साथ टीम 28 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है। इस मुकाबले का एकमात्र गोल 27वें मिनट में फ्रेंकी डि जोंग के द्वारा दागा गया था।
Lionel Messi का बार्सिलोना के साथ कॉन्ट्रैक्ट जून में खत्म हो जाएगा। मैसी ने इस क्लब के लिए 16 अक्टूबर 2004 को अपना डेब्यू मैच खेला था। 2017 में मैसी ने यह कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया था, जो इसी साल जून में खत्म हो जाएगा। Lionel Messi ने अपनी टीम को 10 ला लिगा और 4 यूईएफए चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं।
Cristiano Ronaldo ने पेले का रिकॉर्ड तोडा
पुर्तगाल और क्लब जुवेंटस के सुपरस्टार Cristiano Ronaldo ने ऑल-टाइम गोलस्कोरिंग चार्ट में ब्राजील के पूर्व कप्तान और दिग्गज फुटबॅनर पेले की बराबरी कर अपना 758वां गोल दाग दिया। रोनाल्डो ने यह सफलता रविवार को उडीनीस के खिलाफ हो रहे मैच में प्राप्त की। Cristiano Ronaldo ने मैच के पहले हाफ में गोल दागकर पेले की बराबरी की और फिर मैच के सेकेंड हाफ में एक और गोल दागकर पेले के रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ दिया।