लुईस हैमिल्टन ने तोड़ा माइकल शूमाकर का रिकॉर्ड, F-1 का रचा नया इतिहास

लुईस हैमिल्टन ने सबसे तेज लैप निकालकर अतिरिक्त अंक भी बनाया और अब चैम्पियनशिप तालिका में बोट्टास पर उनकी बढत 77 अंक की हो गई है.

लुईस हैमिल्टन ने तोड़ा माइकल शूमाकर का रिकॉर्ड, F-1 का रचा नया इतिहास

ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने पुर्तगाल ग्रां प्री जीतकर रविवार को फॉर्मूला वन का नया इतिहास रच दिया। यह उनके करियर की 92वीं जीत थी और वह जर्मनी के महान ड्राइवर माइकल शूमाकर से आगे निकल गए हैं। Lewis Hamilton मर्सिडीज के अपने साथी ड्राइवर वालटेरी बोटास से 25.6 सेकेंड आगे रहे। रेडबुल के मैक्स वर्सटाप्पेन तीसरे स्थान पर रहे।


लुईस हैमिल्टन ने सबसे तेज लैप निकालकर अतिरिक्त अंक भी बनाया और अब चैम्पियनशिप तालिका में बोट्टास पर उनकी बढत 77 अंक की हो गई है. हैमिल्टन ने पहली एफवन रेस 2007 में जीती थी और पहला खिताब 2008 में अपने नाम किया। वह 2013 में मर्सिडीज से जुड़े और वहीं से उनका करियर परवान चढ़ा। वह पांच एफ-वन खिताब जीत चुके हैं और शूमाकर के नाम सात जीत है। एफ-1 रेस के लिए पहली बार इस्तेमाल किए जा रहे ट्रैक पर बोटास और वर्सटाप्पेन से आगे Lewis Hamilton ने करियर में रिकॉर्ड 97 वीं बार पोल पोजिशन से रेस की शुरुआत की। मैकलेरन के कार्लोस सैंज जूनियर  कुछ समय तक रेस में आगे रहे और फिर बोटास आगे निकल गए। हैमिल्टन ने उन्हें 20वें लैप में पीछे छोड़ दिया।

खिताब जीतने के बाद हैमिल्टन ने ट्वीट किया और थोड़े इमोशनल भी नजर आए. उन्होंने लिखा, 92 जीत, यह सपना से भी बड़ा है, मैं अपनी टीम के बिना यहां तक नहीं पहुंच सकता था, इन सबके पीछे उनकी मेहनत है.  मैं आप लोगों को अपनी ओर से आभार व्यक्त करता हूं.


माइकल शूमाकर एकमात्र ऐसे ड्राइवर हैं, जिन्होंने आठ बार एक ही ग्रैंड प्रिक्स जीता है। उन्होंने ऐसा 1994 से 2006 के बीच किया है। Lewis Hamilton ने साल 2012 में मोंजा में 20 वीं और 2014 में जापान में 30 वीं जीत दर्ज की।