शिक्षक के पदों पर आई बंपर भर्तियां, 142400 रुपये प्रति माह मिलेगा वेतन, जानिए कैसे करें आवेदन

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

शिक्षक के पदों पर आई बंपर भर्तियां, 142400 रुपये प्रति माह मिलेगा वेतन, जानिए कैसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग ने शिक्षकों के पदों पर ढेरों भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तराखंड (गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल) में असिस्टेंट टीचर के 1431 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 4 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 7 के आधार पर वेतन दिया जाएगा। यह 44900 रुपये प्रति माह से लेकर 142400 रुपये प्रति माह होगा।

ये होनी चाहिए योग्यता

UKSSSC Recruitment 2020 के तहत निकली असिस्टेंट टीचर की भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास एलटी डिप्लोमा/बी.एड की डिग्री हो और संबंधित विषयों में ग्रेजुएशन की डिग्री हो।

आयु सीमा

उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मांगे गए आवेदन के लिए 21 वर्ष की आयु से लेकर 42 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी गई है।