LIVE: पीएम मोदी ने कहा अब लॉकडाउन की जरूरत नही माइक्रो कंटनमेंट जोन पर करना होगा फोकस
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में अब लोकल स्तर पर फोकस कर बीमारी पर काबू पाना होगा। कोरोना के कुल एक्टिव केस का 63 फीसदी की हिस्सेदारी वाले इन राज्यों में भी अधिकांश केस इन 60 जिलों तक सीमित है।
देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोरोना की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में अब लोकल स्तर पर फोकस कर बीमारी पर काबू पाना होगा। कोरोना के कुल एक्टिव केस का 63 फीसदी की हिस्सेदारी वाले इन राज्यों में भी अधिकांश केस इन 60 जिलों तक सीमित है। सबसे प्रभावित जिलों की पहचान कर अब वहां कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने की राणनीति बनाने का आग्रह राज्य सरकार से किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सात सबसे प्रभावित राज्यों के सीएम से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उन्होंने कहा कि अब कोरोना से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को तो मजबूत करना है साथ ही कोरोना को रोकने के लिए प्रभावी टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, सर्विलेंस और क्लीयर मैसेजिंग पर हमें अपना फोकस आगे बढ़ाना होगा, इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमत्रियों से एक-दो दिनों के लिए लगाए जाने वाले लॉकडाउन पर पुनर्विचार करने को कहा। प्रधानमंत्री का कहना था कि ऐसी रणनीति बनानी होगी, जिससे कोरोना को रोका भी जा सके और बाकि गतिविधियां भी सामान्य रूप से चल सके।मीटिंग के दौरान ये बात कही। मीटिंग में महाराष्ट्र,दिल्ली,आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब और उत्तर प्रदेश के सीएम शामिल हुए।
There are more than 700 districts in the country but only 60 districts in 7 states are a cause of worry. I suggest CMs to hold virtual conference with people at district/block level for 7 days. We've to learn from the best practices from across the states: PM in meeting with CMs pic.twitter.com/k7n7y7m4jy
— ANI (@ANI) September 23, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि कई बार कुछ लोग संक्रमण की गंभीरता को कम आंकने की गलती भी करने लगते हैं। भारत ने मुश्किल समय में भी पूरे विश्व में जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की है। अब लॉकडाउन के बिना कोरोना के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने का आग्रह करते हुए कहा उन्होंने कहा कि संक्रमण के खिलाफ लड़ाई के साथ-साथ अब आर्थिक मोर्चे पर हमें पूरी ताकत से आगे बढ़ना है। मोदी ने उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग, उपचार को लेकर किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। मीटिंग में सभी राज्यों के सीएम ने भी अपनी बातें रखी और केंद्र से और सहयोग मांगा।