Kulgam Encounter : सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ समाप्त, एक आतंकी की मौत, दूसरी फरार

हालांकि सुरक्षाकर्मी आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश कर रहे हैं

Kulgam Encounter : सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ समाप्त, एक आतंकी की मौत, दूसरी फरार

दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम के मालपोरा मीर बाजार में गत वीरवार शाम से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ समाप्त हो गई है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को तो मार गिराया जबकि दूसरा आतंकी मुठभेड़ स्थल से गायब है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से बचकर निकलने में सफल रहा। हालांकि सुरक्षाकर्मी आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश कर रहे हैं। क्षेत्र पूरी तरह से सुरक्षित पाए जाने के बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यातायात को फिर से बहाल कर दिया है। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा संगठन के बताए जाते हैं। हालांकि मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है।

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पूरी रात और तड़के रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। सुरक्षाबलों ने सुबह एक बार फिर आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया परंतु जब वे नहीं माने तो एक आतंकी को मार गिराया गया। मारा गया आतंकी विदेशी है और उसकी पहचान उस्मान के रूप में हुई है। वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। उन्होंने कहा कि उस्मान एक "खतरनाक आतंकवादी" था। वह स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षाबलों पर एक बड़े हमले की योजना बना रहा था। आईजीपी ने बताया कि मारे गए आतंकवादी के पास से एक एके-47 राइफल, चार मैगजीन, कुछ हथगोले और एक आरपीजी लांचर सेल बरामद हुआ है। दूसरा आतंकी मुठभेड़ स्थल से भागने में सफल रहा। उसकी तलाश की जा रही है

गत वीरवार शाम से जारी इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों और दो नागरिकों समेत चार लोग जख्मी हो गए थे। हमले में नाकामी के बाद आतंकी अपनी जान बचाने के लिए एक बड़ी इमारत में दाखिल हो गए। फिलहाल, इमारत को सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेर रखा है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार और सेना की विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल रशिम बाली खुद इस अभियान की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

हाइवे पर हुए इस हमले और उसके बाद शुरु हुई मुठभेड़ ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए गए सुरक्षा प्रबंधों पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। स्वतंत्रता दिवस के दौरान आतंकियों द्वारा पहले ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने भी सुरक्षाबलों के लिए एक अलर्ट जारी कर रखा है।