RR vs KKR: कोलकाता ने राजस्थान रॉयल को 60 रनों से मात दी, पैट कमिंस ने कातिलाना गेंदबाजी के सामने RR पस्त
कोलकाता की जीत में कप्तान इयॉन मॉर्गन और तेज गेंदबाज पैट कमिंस का योगदान सबसे अहम रहा।
आईपीएल 2020 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए टॉप-4 में अपनी जगह बनाई। उसने राजस्थान रॉयल्स को ‘करो या मरो’ वाले मुकाबले में 60 रन से हरा दिया। इस हार के बाद राजस्थान की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर पहुंच गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। कोलकाता की जीत में कप्तान इयॉन मॉर्गन और तेज गेंदबाज पैट कमिंस का योगदान सबसे अहम रहा। केकेआर ने निर्धारित 20वें ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। कोलकाता के लिए सर्वाधिक रन इयोन मॉर्गन (नाबाद 68) ने बनाए। कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज नितीश राणा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उन्हें पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया। वह गेंद को पिच पर पड़ने के बाद समझ नहीं पाए और विकेट के पीछे संजू सैसमन को कैच थमा दिया। उनके जाने के बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इस अहम साझेदारी को राहुल तेवतिया ने 9वें ओवर में शुभमन को आउट कर तोड़ा।
KKR ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 60 रन से बड़ी जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले खेलते हुए कोलकाता ने 191 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट गंवाकर 131 रन ही बान सकी। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन जोस बटलर (35) ने बनाए। मैच में पैट कमिंस ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट देकर 4 अहम विकेट चटकाए। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती, शिवन मावी ने दो-दो और कमलेशन नागरकोटी ने एक विकेट अपने नाम किया।
कोलकाता की इस जीत के साथ 14 मैचों में 14 अंक हो गए हैं, जिससे वो प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पहुंच गई है। कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं। वहीं, राजस्थान की टीम हार के चलते अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो गई है। उसके 14 मैचों में सिर्फ 12 अंक हैं।