'कोहली अंडा खाने वाले शाकाहारी हैं', कप्तान के बयान पर ट्विटर पर बवाल
कई लोगों ने कहा कि विराट कोहली तो अंडा खाने वाले शाकाहारी हैं।कई ने सवाल उठाए कि अगर भारतीय कप्तान अंडा खाते हैं तो खुद को शाकाहारी क्यों बताते हैं
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने एक बयान को लेकर ट्विटर पर यूजर्स ने निशाने पर आ गए। कोहली ने हाल ही में अपनी डाइट के बारे में बताया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब का सेशन रखा था, जिसमें एक फैन ने उनसे उनकी डाइट के बारे में पूछा। कोहली ने इसके जवाब में कहा, 'ढेर सारी सब्जियां, कुछ अंडे, 2 कप कॉफी, दाल, क्विनोआ, ढेर सारा पालक, डोसा, लेकिन सब सीमित मात्रा में।' कोहली के इस जवाब पर फैन्स ने ट्विटर पर जमकर उनपर निशाना साधा।
कई लोगों ने कहा कि विराट कोहली तो अंडा खाने वाले शाकाहारी हैं।कई ने सवाल उठाए कि अगर भारतीय कप्तान अंडा खाते हैं तो खुद को शाकाहारी क्यों बताते हैं।
एक यूजर ने लिखा कि कोहली का दावा है कि वह वेगन हैं, लेकिन अपने नवीनतम AMA (आस्क मी एनीथिंग) में उन्होंने कहा कि उनकी डाइट में अंडा शामिल है। यह मुझे परेशान कर रहा है। एक ने कोहली को ट्रोल करते हुए लिखा कि वेगन कोहली ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अंडे नॉन-वेज के तहत नहीं आते हैं, आपको और अधिक शक्ति मिले।