कोविड-19 रोधी दवा 2-DG 990 की जानिए कीमत, सरकारी अस्पतालों को मिलेगी छूट
कोरोना मरीजों के ऑक्सीजन में सुधार करने वाली इस दवा की प्रति पाउच कीमत 990 रुपये तय की गई है
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से विकसित की गई कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी (Covid-19 Medicine 2DG) की कीमत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। कोरोना मरीजों के ऑक्सीजन में सुधार करने वाली इस दवा की प्रति पाउच कीमत 990 रुपये तय की गई है। सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकारों को ये दवा रियायती कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी।
बता दें कि डीआरडीओ ने कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से संक्रमित हुए कोरोना मरीजों में कम होते ऑक्सीजन लेवल को बेहतर करने के लिए कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी को लांच किया था। इस दवा को कोरोना के साथ चल रही इस जंग में नए हथियार के रूप में देखा जा रहा था. डीआरडीओ की ओर से तैयार की गई एंटी कोविड-19 दवा की पहली खेप कुछ दिन पहले ही जारी कर दी गई थी। इस दवा की लॉचिंग के समय केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी शामिल थे।