Maggi के साथ Nescafe लेते हैं मजे तो ये खबर आपके लिए हैं, जानिए कितने पास कितने फेल हुए प्रोडक्ट
कंपनी के मुताबिक वह अपने प्रोडक्ट्स में न्यूट्रिशनल वैल्यू की जांच कर रही है
Maggi खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके काम की है। Maggi बनाने वाली कंपनी नेस्ले (Nestle) ने स्वीकार किया है कि उसके 60 फीसदी फूड प्रोडक्ट और ड्रिंक्स सेहतमंद नहीं हैं। इनमें Pet food, Baby formula और कॉफी शामिल है। कंपनी के मुताबिक वह अपने प्रोडक्ट्स में न्यूट्रिशनल वैल्यू की जांच कर रही है। उत्पादों की जांच के बाद इसे बनाने का तरीका बदलेंगे। प्रोडक्ट को टेस्टी और सेहतमंद बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
Financial times की रिपोर्ट के मुताबिक नेस्ले का यह बयान Internal survey के बाद आया है। रिपोर्ट के मुताबिक नेस्ले के 37 फीसदी फूड एंड ड्रिंक्स प्रोडक्ट्स की रेटिंग 3.5 है। यह रेटिंग ऑस्ट्रेलिया के हेल्थ स्टार रेटिंग सिस्टम ने दी है। इस सिस्टम के अनुसार, प्रोडक्ट्स को रेटिंग 1 से 5 तक दी जाती है।
पूरी दुनिया में Nestle के उत्पाद काफी पापुलर हैं। इनमें सबसे ऊपर मैगी (Maggi) का नाम आता है। इसके बाद कॉफी Nescafe है। कंपनी की इंटरनल रिपोर्ट के मुताबिक 60 फीसदी फूड प्रोडक्ट सेहतमंद की श्रेणी में नहीं आते। कंपनी ने कहा कि कुछ प्रोडक्ट ऐसे भी हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदायक थे। लेकिन जब उनमें सुधार किया गया तो वे और खराब हो गए।
कितने पास कितने फेल
नेस्ले के फूड एंड ड्रिंक्स पोर्टफोलियो में 70 फीसदी उत्पाद मानकों पर फेल रहे। जबकि प्योर कॉफी को छोड़ 90 फीसदी बेवरेजेज फेल रहे। वाटर और डेयरी प्रॉडक्ट्स में 82 फीसदी और 60 फीसदी मानकों पर खरे उतरे।