चेन्नई के किंग्स ने SRH को 20 रनों से हराया, चेन्नई के गेंदबाजो के सामने SRH पस्त

चेन्नई की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 167 रनों का स्कोर खड़ा किया

चेन्नई के किंग्स ने SRH को 20 रनों से हराया, चेन्नई के गेंदबाजो के सामने SRH पस्त

IPL 13 के 29वें मैच में CSK ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, चेन्नई की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 167 रनों का स्कोर खड़ा किया, चेन्नई की शुरुआत धीमी रही, शुरूआती झटके के बाद CSK के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बूते एक समय चेन्नई बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा था। लेकिन वाटसन और रायडू के जल्दी-जल्दी गिरे विकेट के कारण चेन्नई 20 ओवर्स में 167 रनों पर अटक गई। वाटसन ने अपनी शानदार पारी खेली और 42 रन बनाये,फाफ डूप्लेसिस के जल्दी आउट होने के बावजूद सैम करन ने शेन वाॅटसन के साथ मिलकर बड़े शाट खेले। सैम करन 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई ने आखिरी 5 ओवर्स में 51 रन बनाए। रायडू 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके थोड़ी देर बाद ही वाटसन भी 42 रन बनाकर वापस लौट गए। अंतिम ओवर्स में कप्तान धोनी के 21 और रविंद्र जडेजा के 25 रनों के बूते CSK 167 रनों के स्कोर तक पहुंची।

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH टीम की शुआत धीमी रही, आज चेन्नई के गेंदबाजो ने सदी हुई गेंदबाजी की जिसका सामना SRH के बल्लेबाज नही कर पाए केवल केन विलियम्स ने ही अपनी 57 रनों की शानदार पारी खेलीI SRH के बाकि बल्लेबाज चेन्नई के गेंदबाजो का डटकर सामना नही कर पाएI चेन्नई के 167 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी। पहले केन विलियम्सन के 57 रन और फिर राशिद खान की 14 रनों की छोटी सी पारी ने हैदराबाद के लिए उम्मीद जगाई थी। लेकिन ये दोनों विकेट गिरते ही SRH की हार तय हो गई। आखिरी तीन ओवर्स में हैदराबाद के 3 विकेट गिर। चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH को कप्तान वाॅर्नर और बेयरस्टो ने अच्छी शुरूआत दी। लग रहा था कि दोनों के बीच लंबी साझेदारी बनेगी। लेकिन चौथे ही ओवर मे सैम करन ने हैदराबाद को बड़ा झटका दिया। सैम करन ने कप्तान डेविड वाॅर्नर को 9 रन के निजी स्कोर पर अपनी ही गेंद पर लपक लिया। वाॅर्नर के झटके से SRH उबरा भी नहीं था कि सैम करन के इसी ओवर में मनीष पांडे 4 रन पर रन आउट हो गए।