चेन्नई के किंग्स को राजस्थान रॉयल ने 7 विकेट से हराया, राजस्थान की फिरकी में फंसे चेन्नई के किंग्स
राजस्थान के गेंदबाजों खासकर राहुल तेवतिया और श्रेयस गोपाल ने शानदार गेंदबाजी की।
IPL 13 के 37वे मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो चेन्नई के लिए सही साबित नही हुआ वो राजस्थान के गेंदबाजो की फिरकी में फंस गएI Chennai के खिलाफ आज राजस्थान के गेंदबाजों खासकर राहुल तेवतिया और श्रेयस गोपाल ने शानदार गेंदबाजी की। गोपाल ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 14 रन दिए और एक विकेट लिया। जबकि तेवतिया ने अपने 4 ओवर्स में 18 रन देकर एक विकेट झटका। इन दोनों की शानदार गेंदबाजी का ही परिणाम था कि 6 से 10 ओवर्स के बीच में तो चेन्नई एक-एक रन के लिए तरस गया। इन पांच ओवर्स में Chennai सिर्फ 15 रन बना पाया और सैम करन के रूप में अपना एक विकेट भी खोया। राजस्थान के गेंदबाजो ने चेन्नई की टीम को पयरे मैच में बांधे रखा. 56 रनों पर 4 विकेट गंवाने के बाद Chennai टीम संघर्ष कर रही थी। यहीं से टीम को संभालने का काम किया कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा ने। दोनों ने मिलकर धीरे-धीरे टीम का स्कोर बढ़ाना शुरू किया। 107 रनों के स्कोर पर धोनी 28 रन बनाकर रन आउट हो गए। चेन्नई बकी टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 125 रन ही बना पायीI
126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम एक समय 28 रन पर 3 विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। लेकिन इसके बाद जोस बटलर और स्टीव स्मिथ ने 98 रनों की अविजित साझेदारी कर महज 17.3 ओवर में राजस्थान को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। बटलर 70 रन बनाकर और स्मिथ 26 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान को लगे शुरूआती झटके देखकर एक बार तो एसा लग रहा था चेन्नई इस छोटे स्कोर में भी राजस्थान को हरा देगी, लेकिन बटलर और स्मिथ ने धीरे-धीरे पिच पर कदम जमाए और राजस्थान की पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। एक बार जमने के बाद उन्होंने Chennai के किसी भी गेंदबाज को कोई मौका नहीं दिया।
राजस्थान को पहला झटका Chennai के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने दिया। चाहर ने 19 रनों के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स को बोल्ड कर दिया। इस समय राजस्थान के खाते में महज 26 रन ही जुड़े थे। टीम इस झटके से उबरती उससे पहले 28 रनों के स्कोर पर राॅबिन उथप्पा महज 4 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार हो गए। उनकी जगह मैदान में उतरे संजू सैमसन तो खाता भी नहीं खोल पाए। 28 रनों के स्कोर पर ही राजस्थान को तीसरा झटका लगा। लेकिन बल्लेबाजी करने आये बटलर और स्मिथ राजस्थान को मैच जीता दियाI